सोरोस से मिले थे थरूर, हरदीप सिंह के घर हुई थी सिक्रेट मिटिंग? बीजेपी मंत्री ने खोले राज

नई दिल्ली. कांग्रेस का सोरोस जीन से पीछा छूटता नहीं दिख रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस पूरे शीतकालीन सत्र में कांग्रेस को सोरोस मुद्दे पर घेरते रही. अब यह विवाद नया रूप ले लिया है. इस विवाद में दो कद्दावर नेता शामिल हैं- शशि थरूर और केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी. दरअसल, कांग्रेस नेता शशि थरूर का 2009 का सोरोस पर किए एक ट्वीटर पोस्ट वायरल हो रहा था, जिस पर थरूर ने सफाई देते हुए जवाब दिया है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री थरूर के आधे-अधूरे जवाब पर भड़क उठे और उन्होंने पोस्ट करके सारी सच्चाई बताई.
दरअसल, शशि थरूर ने सोरोस को लेकर 2009 में एक ट्वीट किया था. यह ट्वीट अब वायरल हो रहा है. अब थरूर ने इस ट्वीट को लेकर सफाई जारी की है. थरूर ने कहा कि सोरोस से उनकी मुलाकात अमेरिका में वर्तमान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास पर हुई थी. इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री भड़क उठे. उन्होंने थरूर पर आधा सच सामने रखने का आरोप लगाया. उन्होंने उस मुलाकात की सारी सच्चाई सामने रखी. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सांसद ने पूरा मामला नहीं बताया. उन्होंने कहा कि थरूर ने ही उन्हें डिनर में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट सौंपी थी.’
झूठ बोलने के लिए कला होनी चाहिएहरदीप पुरी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘झूठ बोलने के लिए भाषा को कला के तौर इस्तेमाल करना होता है. मेरे कुछ कांग्रेसी दोस्त इसमें माहिर हैं, लेकिन वह अपने जोखिम पर ही ट्वीट करें.’ उन्होंने मुलाकात की पूरी सच्चाई बताते हुए कहा कि जिस व्यक्ति (जॉर्ज सोरोस) की चर्चा हो रही है, दरअसल वे राजीव गांधी फाउंडेशन में दान करने वाले में प्रमुख थे. तत्कालिक राज्य मंत्री उनसे मिलना चाहते थे, उन्होंने ही मुझे गेस्ट लिस्ट दी थी. इसमें जॉर्ज सोरोस का भी नाम शामिल है.
कौन ट्वीट वायरल हो रहा दरअसल, शशि थरूर का 2009 का ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने 2009 में सोरोस से मुलाकात हुई थी. उस ट्वीट मे लिखा था, ‘अपने पुराने दोस्त शशि थरूर से मिला। भारत और पड़ोसियों के बार में चर्चा की. वह निवेशक से बढ़कर हैं. वह एक विश्व के गंभीर नागरिक हैं.’ इस ट्वीट को एक यूजर ने रिपोस्ट करके शशि थरूर से सवाल पूछा था. जिसके जवाब में थरूर ने लिखा, ‘तत्कालीन राजदूत पुरी ने कुछ प्रसिद्ध अमेरिकी नागरिकों को बुलाया मेरे साथ डिनर पर चर्चा के लिए बुलाया था…. अब उनसे (सोरोस) के संपर्क में नहीं हूं और इसका कोई राजनीतिक आशय नहीं है.’
Tags: Hardeep Singh Puri, SHASHI THAROOR
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 11:01 IST