Rajasthan
बेकार समझा जाने वाला थार का आक, अब बचाएगा सेना को सियाचिन की –40°C ठंड से! जानें कैसे

बेकार समझा जाने वाला थार का आक, अब बचाएगा सेना को सियाचिन की –40°C ठंड से!
| Aak Fiber Army Jackets for Extreme Cold: राजस्थान के रेगिस्तान में मिलने वाला आक का पौधा अब सेना के लिए जीवनरक्षक बनेगा. इसके रेशों से ऐसी फैब्रिक तकनीक विकसित हुई है जो -40°C में भी गर्माहट देती है. निट्रा और डॉ. रूमा देवी फाउंडेशन के MOU के बाद जैकेट, दस्ताने, जुराब और टेंट जैसे हाई-इन्सुलेशन उत्पाद बनाए जाएंगे, जो सियाचिन जैसे ठंडे इलाकों में तैनात जवानों के लिए उपयोगी होंगे. इस पहल से स्थानीय ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं को, बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिलेगा.
homevideos
बेकार समझा जाने वाला थार का आक, अब बचाएगा सेना को सियाचिन की –40°C ठंड से!




