Jalor Weather Report: 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, लू का मंडराने लगा है खतरा, यलो अलर्ट जारी

Last Updated:March 13, 2025, 20:18 IST
Jalor Weater Update: जालोर में गर्मी ने दस्तक दे दी है और अब लू का खतरा मंडराने लगा है. जिले में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने 14 मार्च को लू चलने की संभाव…और पढ़ेंX
जालोर में गर्मी का कहर शुरू…बाजारों में मटकों की बढ़ी मांग
हाइलाइट्स
जालोर में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा.मौसम विभाग ने 14 मार्च को लू का यलो अलर्ट जारी किया.15-16 मार्च को तापमान में गिरावट की संभावना.
जालोर. पश्चिमी राजस्थान के जालोर जिले में इन दिनों गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. शहर सहित जिलेभर में दिन का तापमान 40 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया है. वहीं, दोपहर में तेज धूप के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 14 मार्च को लू चलने की संभावना जताई गई है.
रात में भी नहीं मिल रही राहत
जालोर और सांचौर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा रहा है. दिन में तेज धूप के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है और आमजन जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं, रात के समय भी गर्मी का असर बना हुआ है, जिससे लोग बेचैन नजर आ रहे हैं. वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए शहर में मटकों की मांग बढ़ गई है. महिलाएं बाजार में मटके खरीदती नजर आईं, ताकि घरों में ठंडे पानी का इंतजाम किया जा सके. इसके अलावा, शीतल पेय और गन्ने के रस की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है.
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी 14 मार्च को दिन का तापमान 39 से 41 डिग्री तक दर्ज होने की संभावना है. 14 मार्च को जालोर और सांचौर में तेज गति से लू चलेगी, जिससे आमजन को सावधान रहने की जरूरत है. लू से बचने के लिए पानी की पर्याप्त मात्रा लें, हल्के और सूती कपड़े पहनें और अनावश्यक रूप से धूप में बाहर न निकलें. लू को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया यलो अलर्ट
15-16 मार्च को मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के अनुसार, 15 और 16 मार्च को तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है, जिससे गर्मी में हल्की राहत मिलेगी. इसके अलावा, आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे तापमान में संतुलन बना रह सकता है.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 20:18 IST
homerajasthan
लू की चपेट में आया जालोर, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट