49 साल पुराना वो यादगार गाना, जिसे गाते-गाते रो पड़े थे किशोर कुमार, सच हुई थी गीतकार की भविष्यवाणी

किशोर की अपनी आवाज के जादू से हर गाने को अमर बना दिया करते थे. साल 1976 में आई फिल्म ‘चलते चलते’ का एक गाना भी किशोर कुमार ने गाया था. वो गाना है ‘चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना’ ये गाना गाते समय किशोर कुमार कई बार इमोशनल हो जाते थे. वह इस गाने के आखिरी में गाते-गाते रो पड़ते थे, क्योंकि यह गाना उनकी अपनी जिंदगी, विदाई और यादों को बयां करता था. वह स्टूडियों में जब भी ये गाना गाते तो वह रोने लगते थे और उनकी आंखों में आंसू आ जाते थे, क्योंकि यह उनके करियर और जीवन के अंत का प्रतीक बन गया था. इस गाने को विशाल आनंद और सिमी गरेवाल पर फिल्माया गया है. इस गाने के बोल अमित खन्ना ने लिखे थे और संगीत बप्पी लाहिड़ी का था. यह गाना किशोर कुमार के लिए बहुत खास बन गया था. उन्होंने गाने की रिकॉर्डिंग कहा भी था कि ये गाना ब्लॉकबस्टर साबित होगा और हुआ भी ऐसा ही.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
49 साल पुराना वो यादगार गाना, जिसे गाते-गाते रो पड़े थे किशोर कुमार



