वो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसका एक सीन देखा गया बार-बार, फिर भी नहीं आया समझ में, कमाए 900 करोड़ – ranbir kapoor bobby deol animal movie misogynistic toxic masculinity themes excessive violence turn all time blockbuster sandeep reddy vanga movies

Last Updated:November 28, 2025, 16:07 IST
Bollywood Blockbuster Movie : किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की अगर लोग आलोचना करें और आलोचना को डायरेक्ट बर्दाश्त ना कर पाए, फिर डंकी की चोट पर अगली फिल्म बनाने का ऐलान करें, साथ ही यह शर्त भी लगा दे कि वह अगली फिल्म इतनी भयानक बनाएगा कि दर्शक उसे देखकर हिल जाएंगे. अगर डायरेक्ट की कही हुई बात 100 फीसदी सच निकले तो इसको आप क्या कहेंगे? दो साल पहले ऐसा ही कुछ हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसी फिल्म आई थी जिसके सीन्स दर्शकों की सोच से आगे बढ़कर थे. दर्शकों ने ऐसी हिंदी फिल्म कभी नहीं देखी थी. इस फिल्म को देखकर लोगों को दिमाग हिल गए. फिल्म की आलोचना भी खूब हुई लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकली. 
<br />1 दिसंबर 2023 में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में आई थी. इसमें रनबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल लीड रोल में दिखाई दिए थे. यह फिल्म भारतीय सिनेमा मोस्ट वायलेंट मूवी की लिस्ट में सबसे ऊपर है. फिल्म ने पूरे देश में एक नई बहस को जन्म दिया. एक नया टर्म रातों-रात चर्चा में आया जिसका नाम था : अल्फा मेल. फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस मूवी ने सिर्फ ओपनिंग टीम डे पर 114 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. अपनी लागत उसी दिन वसूल कर ली थी फिल्म ने सिर्फ चार दिन में 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करके सब कुछ चौंका दिया था.

संदीप रेड्डी वांगा की एक फिल्म कबीर सिंह 21 जून 2019 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहिद कपूर वायलेंट लुक में नजर आए थे. फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा कंट्रोवर्सी हुई थी. फिल्म में दिखाई गई लड़कियों की इमेज की भी आलोचना हुई थी. इन सबके बावजूद कबीर सिंह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. कबीर सिंह में दिखाई गई हिंसा पर जब संदीप रेड्डी वांगा से पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि यह फिल्म एक लव स्टोरी थी. अगर इसमें लोगों को हिंसा नजर आती है तो वह कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा था कि हिंसा क्या होती है, मेरी अगली फिल्म में पता चल जाएगा.

वांगा ने अपना चैलेंज पूरा किया. एनिमल फिल्म में इतनी हिंसा दिखाई कि दर्शकों के होश उड़ गए. इस फिल्म की जितनी आलोचना हुई, उतनी ही सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ी. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक, 500 किलो वजनी मशीन गन सब कुछ अनूठा था. इस मशीन गन को प्योर स्टील से बनाया गया था. इसकी कीमत 45 लाख रुपये बताई गई. इससे पहले हिंदी सिनेमा की किसी भी फिल्म में इस तरह की मशीन गन शायद दर्शकों ने नहीं देखी थी. मशीन गन में फायरिंग की स्पीड को कम या ज्यादा करने के लिए एक गियर बॉक्स भी दिया गया था. पूरे चार माह में यह मशीन गन तैयार हुई थी. फिल्म कैथी में यह मशीन गन दिखाई दी थी. केजीएफ चैप्टर 2 में भी कुछ इसी तरह की मशीन गन दिखाई दी थी.
Add as Preferred Source on Google

एनिमल में रनबीर कपूर का वायलेंट लुक देखने को मिला था. सबसे दिलचस्प बात यह थी कि फिल्म में रनबीर कपूर का किरदार हीरो होते हुए भी विलेन जैसा था. यह बात अलग है कि बॉबी देओल फिल्म के असली विलेन थे. बॉबी देओल को रोल दिए जाने का किस्सा भी कम रोचक नहीं है. 2020 की बात है. बॉबी देओल सेलिब्रिटी क्रिकेट खेला करते थे. संदीप रेड्डी वांगा ने उनसे संपर्क किया. मात्र 15-20 के किरदार में बॉडी छा गए. एनिमल के लिए बॉबी ने अपनी बॉडी बनाई थी. मात्र 15 दिन में उनके सीन फिल्मा लिए गए थे.

<br />संदीप रेड्डी वांगा 2019 में कबीर सिंह को पूरा करने के बाद डेढ़ साल तक एनिमल फिल्म की स्टोरी लिखते रहे. उन्हें एनिमल फिल्म की स्टोरी लिखने का आइडिया स्कूल में पढ़ाई के दौरान आया था. उन्होंने पिता-पुत्र के संबंधों पर स्टोरी लिखी. उसमें इमोशन, एक्शन और ड्रामा को मिक्स किया. एनिमल मूवी का पहले टाइटल ‘डेविल’ रखा जाना था. बाद में इसे बदलकर एनिमल किया गया. उन्होंने सबसे पहले महेश बाबू को इस रोल के लिए एप्रोच किया था. महेश बाबू को कहानी पसंद आई थी लेकिन उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया था. इसी तरह यह फिल्म रनबीर कपूर को मिली. इसी तरह परिणीति चोपड़ा को लीड रोल के लिए कास्ट किया जाना था. एनिमल की शूटिंग के दौरान वो इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकीला’ के लिए काम कर रही थीं. ऐसे में उनकी जगह रश्मिका मंदाना को लिया गया.

रश्मिका मंदाना ने फिल्म में कुछ डायलॉग ऐसे बोले थे जो दर्शकों की समझ में नहीं आए थे. फिल्म का एक डायलॉग तो ट्रेलर में दिखाया गया था. इस डायलॉग को दर्शकों ने बार-बार सुना था लेकिन समझ में नहीं आया. एक सीन में रश्मिका एक डायलॉग बोलती हैं और रनबीर उनका गला पकड़ लेते हैं. कई लोग इस डायलॉग को नहीं समझ पाए. दरअसल, रश्मिका बोलती हैं कि ‘तुम्हारे पापा के लिए तुम्हारा प्यार जोग नहीं, रोग है. एंड आई रियली विश ही डाइड दैट डे.’ इस सीन के बारे में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा कहना था कि यह डायलॉग जानबूझकर ऐसा बुलवाया गया था.

एनिमल मूवी के कुछ सीन बॉलीवुड की कुछ अन्य फिल्मों में भी दिखाई देते हैं. एनिमल फिल्म में एक सीन है जहां पर रनबीर कपूर को पता चलता है कि उसके जीजा ही उसके पिता को मारना चाहते हैं. ऐसा ही सीन हमें फिरोज खान की 1975 की फिल्म धर्मात्मा में देखने को मिलते हैं. फिल्म के अंत में वो अपने डॉन पिता के कातिल जीजा को मार देते हैं. रनबीर कपूर अपने पिता के प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. यहां तक कि क्रिमिनल बन जाते हैं. कुछ इसी तरह के सीन हमें फिरोज खान की 1992 की एक और फिल्म यलगार में दिखाई दिए थे. संजय दत्त ने वो किरदार निभाया था.

एनिमल मूवी का बजट करीब ₹100 करोड़ का था. फिल्म ने दुनियाभर में ₹917.82 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका नेट कलेक्शन ₹662.33 करोड़ से रहा. विदेश में ₹255.49 करोड़ की कमाई हुई. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 28, 2025, 11:31 IST
homeentertainment
वो एक्शन फिल्म, हीरो से ज्यादा विलेन ने लूटी महफिल, एक सीन देखा गया बार-बार



