वो हसीन बाला, जो कैटरीना कैफ की फिल्म में थी बैकग्राउंड डांसर, रिजेक्ट कर दी थी सलमान खान की हिट मूवी

Last Updated:December 06, 2025, 09:36 IST
सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. हीरोइनें उनके साथ काम करने के लिए मरती हैं. उन्होंने बड़े पर्दे पर कई हीरोइनों के साथ काम किया है. लेकिन एक एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म को एक झटके में रिजेक्ट कर दिया था, जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. उस वक्त एक्ट्रेस बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम कर रही थी. सलमान खान की मूवी को ठुकराने का एक्ट्रेस को पछतावा भी हुआ था.
नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने करियर में कई नए चेहरों को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया है. इनमें कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर जरीन खान, स्नेहा उलाल, साई मांजरेकर और सूरज पंचोली शामिल हैं. इस लिस्ट में डेजी शाह का नाम भी शामिल है. हालांकि, एक्ट्रेस ने करियर की शुरुआत में सलमान खान की फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था.

क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की 2014 की फिल्म ‘जय हो’ के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले डेजी शाह एक बैकग्राउंड डांसर थीं. उन्हें पहली बार तमिल फिल्म वंदे मातरम (2010) में देखा गया था.

डेजी शाह को सलमान खान ने अपनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म मैंने प्यार क्यों किया की शूटिंग के दौरान देखा था. इस फिल्म में वह एक बैकग्राउंड डांसर थीं. कैटरीना कैफ और सुष्मिता सेन भी फिल्म का हिस्सा थे.
Add as Preferred Source on Google

सिनेमा की दुनिया में कदम रखने के बाद डेजी ने तीन साल तक कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेंट के रूप में काम किया. डेजी कई तमिल और कन्नड़ फिल्मों के स्पेशल डांस नंबर का हिस्सा भी रही हैं.

डेजी शाह को साल 2011 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म भद्र में लीड रोल मिला. इसके पहले उन्होंने सलमान की 2003 हिट फिल्म तेरे नाम के गानों लगन लगी और ओ जाना में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में डेजी शाह ने बताया था कि सलमान खान ने उन्हें अपनी एक्शन-रोमांटिक फिल्म बॉडीगार्ड ऑफर की थी. लेकिन एक्ट्रेस ने यह ऑफर ठुकरा दिया, क्योंकि वह अपने किरदार को लेकर संतुष्ट नहीं थीं.

अगर डेजी ने यह ऑफर स्वीकार कर लिया होता तो वह बॉडीगार्ड फिल्म में करीना कपूर की दोस्त का किरदार निभातीं. बाद में यह रोल हेजल कीच को दिया गया.

डेजी शाह ने माना कि उन्हें सलमान खान को ना कहने का फैसला करने पर पछतावा हुआ था. उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि आप सलमान के साथ काम करें या न करें, उनकी मौजूदगी आपके जीवन में अपने आप में काफी है. इस लिहाज से मुझे लगा कि मैंने उन्हें खो दिया.’

सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ के अलावा डेजी शाह को ‘हेट स्टोरी 3’, ‘हेट स्टोरी 4’ और ‘रेस 3’ जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने टीवी रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13 में भी हिस्सा लिया था.

गौरतलब है कि डेजी शाह पिछली बार 2024 की वेब सीरीज रेड रूम में नजर आई थीं. हाल ही में वह भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के गाने नथुनिया 2 में भी दिखी, जिसके लिए परफॉर्मेंस उन्होंने खुद कोरियोग्राफ किया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 06, 2025, 09:36 IST
homeentertainment
कैटरीना की फिल्म में बैकग्राउंड डांसर थी हसीना, रिजेक्ट कर दी थी सलमान की मूवी



