वो कल्ट फिल्म, घर पर बॉलीवुड स्टार रखवाते थे प्रीमियर, मूवी ने जीते 3 अवॉर्ड, बस गई जेहन में – When Jaya Bachchan got emotional Crying loudly to see manoj bajpayee raveena tandon shool movie 1999 film turn cult hit bachchu yadav sayaji shinde

Last Updated:October 27, 2025, 12:37 IST
Bollywood Cult Hit Movie : कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो इतनी रियलिस्टिक होती हैं कि उन्हें देखते समय दर्शक भूल जाते हैं कि वो मूवी देख रहे हैं. उन्हें फिल्म के दौरान विलेन से इतनी नफरत हो जाती है कि वो भूल जाते हैं कि वो एक्टर है और पर्दे पर सिर्फ अपना रोल अदा कर रह रहा है. 26 साल पहले ऐसी ही एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके किरदार की सच्चाई ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म का बॉलीवुड सितारे अपने घरों पर प्राइवेट रूप से प्रीमियर रखते थे. फिल्म में दिखाई गई सच्चाई को देखकर सिहर जाते थे. इस मूवी को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था.
बिहार की पृष्ठभूमि पर बुनी कहानी को जब-जब पर्दे पर उतारा गया, बहुत ही अलग तरह का सिनेमा दर्शकों को देखने को मिला. गीत-संगीत और लव स्टोरी वाली फिल्मों से हटकर दिखाई गई इन कहानियों को दर्शकों ने खूब सराहा. 1998 में सत्या फिल्म में भीखू म्हात्रे का रोल निभाकर रातोंरात चर्चा में आए मनोज बाजपेयी की एक और शानदार फिल्म 1999 में सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म को रामगोपाल वर्मा ने प्रोड्यूस किया था. नाम था : शूल. शूल भले ही रिलीज के समय फ्लॉप हो गई थी लेकिन यह फिल्म कल्ट मूवी मानी जाती है.

ईश्वर निवास के निर्देशन में बनी ‘शूल’ फिल्म एक एक्शन क्राइम फिल्म थी. फिल्म में मनोज बाजपेयी, रवीना टंडन, सयाजी शिंदे लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी रामगोपाल वर्मा और ईश्वर निवास ने लिखी थी. डायलॉग अनुराग कश्यप ने लिखे थे. रामगोपाल वर्मा ने ही फिल्म को नितिन मनमोहन के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था. शूल फिल्म 5 नवंबर 1999 को रिलीज हुई थी. सत्या फिल्म के बाद रामगोपाल वर्मा की यह दूसरी शानदार फिल्म थी. फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक ईमानदार इंस्पेक्टर समर प्रताप सिंह का रोल निभाया था. सयाजी शिंदे ने बच्चू यादव का किरदार निभाया था जो कि हिस्ट्रीशीटर है और अपने शहर का तीन बार का विधायक है. करीब 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी लेकिन आज यह फिल्म कल्ट मूवी का स्टेटस ले चुकी है.

मनोज बाजपेयी ने अपनी एक्टिंग से डायरेक्टर-कैमरामैन सबको रुला दिया था. यह सीन था जब फिल्म में मनोज की वाइफ का रोल निभाने वाली रवीना टंडन की अस्पताल में मौत हो जाती है. मनोज के मुताबिक, ‘मैंने जब रोने का सीन किया तो एक तरफ अनुराग कश्यप रो रहा था. कैमरामैन, क्रू-मेंबर्स रो रहे थे. जो मर गया है, रवीना का कैरेक्टर, वो भी रो रहा है. मैं कैरेक्टर में इतना ज्यादा घुस गया था कि मेरा रोना रुक नहीं रहा था. मुझे सच में लग रहा था कि यह हादसा मेरे साथ हुआ है. अनुराग कश्यप आया और रोते-रोते गले लगा लिया. फिर उसने जबर्दस्ती हटाया.’

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे रामगोपाल वर्मा को फोन करके शूल फिल्म के प्राइवेट शोज रखवाते थे. एक भी शो ऐसा नहीं था जिसमें उन बॉलीवुड स्टार्स के परिवार ने खड़े होकर ताली ना बजाई हो. जया बच्चन के घर में फिल्म का शो चल रहा था. जैसे ही बच्ची की मौत का सीन आया तो वो अचानक चिल्लाने लगीं. वाह! वाह! वाह! चिललाने लगीं. अमित जी ने उनको देखा और वो अपनी कुर्सी से उठे और जाकर पीछे बैठ गए. उन्हें लगा कि जया जी डिस्टर्ब कर रही हैं. वो फिल्म में इतने खोए हुए थे.

फिल्म में राजपाल यादव ने एक कुली का रोल निभाया था. राजपाल यादव उन दिनों बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे. इस सीन की शूटिंग बेतिया शहर में हुई थी. मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘उस वक्त वहां पर 10 हजार लोग मौजूद थे. उन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रोका हुआ था. यह राजपाल यादव का पहला सीन था सिनेमा था. इसे अनुराग कश्यप लेकर आया था. मैं और रवीना राजपाल की परर्फॉमेंस देखकर हिल गए थे.’

राजपाल यादव के सीन के बाद रवीना टंडन को बड़ी मुश्किल से पुलिस ने भीड़ से बचाया था. मनोज बाजयेपी ने बताया था, ‘रवीना टंडन उस समय बड़ी स्टार थीं. इस सीन के बाद उन्हें वहां से कैसे भगाया, यह भी अपने आप में ऐतिहासिक है. रवीना टंडन के आसपास 6 लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम तत्कालीन एसपी ने किया था. इतनी तगड़ी सुरक्षा देखकर रवीना ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि मुझे इंदिरा गांधी जैसा फील हो रहा है.’

‘शूल’ फिल्म में शिल्पा शेट्टी ने एक आइटम सॉन्ग ‘दिलवालों के दिल का करार लूटने किया था…’ किया था. यह गाना भी बेतिया में फिल्माया गया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान मूवी में विलेन बच्चू यादव का किरदार निभा रहे सयाजी शिंदे थर-थर कांप रहे थे. यह दिलचस किस्सा यशपाल शर्मा ने द कपिल शर्मा शो में सुनाया था. उन्होंने कहा था, ‘शिल्पा के आइटम सॉन्ग ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ के बाद सीन के मुताबिक मनोज बाजपेयी गोली चलाते हैं लेकिन उनके पास जो रिवॉल्वर था, वो बहुत ही मॉर्डन लग रहा था. मनोज का कहना था कि बिहार पुलिस के पास इतना मॉडर्न बंदूक नहीं होगा. कोई पुराना सा कट्टा चाहिए. किसी के पास है क्या? सर्दियों के दिन थे. भीड़ में से कई लोग कंबल हटाकर अपने-अपने पिस्तौल लहराते हुए बोले कि क्या ये चल जाएगा? क्या ये चल जाएगा? यह सीन देखकर सयाजी शिंदे ओर मैं डर के मारे थर-थर कांपने लगे थे.’

शूल फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वेटर का एक छोटा सा रोल निभाया था. जब मनोज बाजपेयी रवीना टंडन और बेटी के साथ रेस्टोरेंट पर खाना खाने जाते हैं वो वह ऑर्डर लेने आते हैं. इस रोल के लिए नवाजुद्दीन को 2500 रुपये ऑफर किए गए थे लेकिन ये पैसे उन्हें कभी नहीं मिले. नवाजुद्दीन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘6-7 माह तक अपने पैसे के लिए मैंने प्रोड्यूसर रामगोपाल वर्मा के ऑफिस के चक्कर काटे. इस दौरान ऑफिस में भरपेट भोजन करवाया जाता था. उन दिनों मेरे पास खाने के लिए पैसे भी नहीं थे. ऐसे में मैं लंच टाइम पर पैसे मांगने जाया करता था. डेढ़ माह तक वहां पर खाना खाता रहा. इस तरह से अपना पैसा वसूला.’

मनोज बाजपेयी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘शूल फिल्म से जुड़ा सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि डायरेक्टर ईश्वर निवास की उस समय उम्र 22 साल थी. राइटर अनुराग कश्यप की उम्र उस समय 24 साल थी. मुझे सत्या से पहचान मिली थी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वेटर का रोल किया. राजपाल यादव ने कुली का रोल किया. सयाजी शिंदे को भी तब लोग नहीं जानते थे. शूल फिल्म के बाद कई स्टार को काम मिला और पहचान मिली. जब फिल्म ग्रेट होती है तो उसके एक-एक सीन और कैरेक्टर-एक्टर्स की चर्चा होती है. फिल्म का क्लाइमैक्स चार पेज का था. इसका 50 बार मैंने रिहर्सल किया था. क्लाइमैक्स भोपाल स्थित एमपी की पुरानी विधानसभा में शूट किया गया था.’

शूल फिल्म में सयाजी शिंदे ने बच्चू यादव का रोल किया. उन्होंने मराठी भाषा के थिएटर्स करते थे. उन्होंने बिहार के बाहुबली बच्चू यादव का रोल किया जबकि बिहार से ताल्लुल रखने वाले मनोज बाजपेयी ने सत्या में मुंबई डॉन भीखू म्हात्रे का रोल किया. दोनों को पहचान मिल गई. सयाजी शिंदे के करियर शूल फिल्म से ही उड़ान भरा. उन्हें फिल्मों में रोल मिले.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 27, 2025, 12:37 IST
homeentertainment
वो कल्ट फिल्म, घर पर बॉलीवुड स्टार रखवाते थे प्रीमियर, मूवी ने जीते 3 अवॉर्ड



