46 साल पहले आई वो कल्ट सुपरहिट फिल्म, जिसकी नाम पर बनीं 5 हिट फिल्में, हर बार टूटे रिकॉर्ड – golmaal fun unlimited golmaal again 5 bollywood movies with same title amol palekar cult classic film Golmaal all turn superhit rohit shetty films

Last Updated:December 03, 2025, 17:50 IST
Bollywood Movies with Same Title : 70 के दशक में धर्मेंद्र-राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन्न के स्टारडम के बीच बॉलीवुड में एक ऐसे हीरो ने एंट्री ली, जिसे मिडिल वर्ग के बीच सबसे ज्यादा पॉप्युलैरिटी मिली. इस हीरो की फिल्मों में आम आदमी की कहानी होती थी. ये फिल्में समाज के एक बड़े वर्ग को अपनेपन का अहसास कराती हैं. 70 के दशक के अंत में सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म आई जो आज कल्ट हिट मूवी मानी जाती है. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के नाम-प्लॉट को आधार बनाकर 27 साल बाद करीब 5 फिल्में बनाई गईं. इन पांच फिल्मों में तीन हिट और दो ब्लॉकबस्टर रहीं. बॉलीवुड की कई सुपरहिट-ब्लॉकबस्टर फिल्मों में इस कल्ट मूवी का रेफरेंस लिया गया. ये फिल्म कौन सी थी, आइये जानते हैं… 
बॉलीवुड में कुछ हीरो ऐसे भी आए जो अपने चेहरे, हाव-भाव से दर्शकों को कभी हीरो नहीं लगे. उनमें आम आदमी की छवि झलकती थी. इस हीरो की फिल्मों में आम आदमी की कहानी होती थी जो अपनेपन का अहसास कराती थी. ये फिल्में देखकर दर्शकों को ऐसा लगता था कि जैसे उसके घर-परिवार की स्टोरी स्क्रीन पर चल रही है. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अमोल पालेकर थे. अमोल पालेकर ने बासु चटर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म रजनीगंधा (1974) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिर उन्होंने छोटी सी बात और चितचोर जैसी सुपरहिट फिल्मों की हैट्रिक पूरी की. 1979 में अमोल पालेकर की एक ऐसी फिल्म आई, जिसकी कहानी या टाइटल बॉलीवुड में 6 हिट फिल्में बनाई गईं. ये फिल्में थीं : गोलमाल : फन अनलिमिटेड, बोल बच्चन, गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3 और गोलमाल अगेन.

सबसे पहले बात करते हैं 20 अप्रैल 1979 में रिलीज हुई गोलमाल फिल्म की जिसका निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था. फिल्म में अमोल पालेकर, बिंदिया गोस्वामी और उत्पल दत्त लीड रोल में थे. प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी थे. कहानी शैलेश देव की थी. स्क्रीनप्ले सचिन भौमिक ने लिखा था. डायलॉग राही मासूम रजा ने लिखे थे. म्यूजिक आरडी बर्मन का था. फिल्म के कुल चार गाने रखे गए. चारों ही गाने आज भी रेडियो-टीवी पर सुनाई दे जाते हैं. फिल्म का एक गाना ‘आने वाला पल, जाने वाला है’ गीतकार गुलजार ने लिखा था. उन्हें इसके लिए बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म मे अन्य पॉप्युलर गानों में ‘गोलमाल है भाई सब गोलमाल है’ और ‘एक बात कहूं गर मानो तुम’ शामिल हैं. ‘गोलमाल है भाई सब गोलमाल है…’ गाना तो कालजयी सॉन्ग बन गया. ना जाने कितनी फिल्मों में, टीवी-सीरियल्स में यह सॉन्ग इस्तेमाल हुआ.

गोलमाल फिल्म 1979 में आ रही मसाला फिल्मों से बिल्कुल हटकर थी. फिल्म के संवाद, सीन्स इतने फनी थे कि आज भी दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. वैसे तो फिल्म के बजट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. फिल्म का अनुमानित बजट करीब 45 लाख था. मूवी ने 1.6 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. गोलमाल फिल्म 1979 में कमाई के मामले में 6वें नंबर पर थी. मूवी को 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले. बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड अमोल पालेकर को, बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड उत्पल दत्त को मिला था.
Add as Preferred Source on Google

पूरे 27 साल बाद रोहित शेट्टी की एक फिल्म 14 जुलाई 2006 में गोलमाल : फन अनलिमिटेड नाम से रिलीज हुई. प्रोड्यूसर ढिलिन मेहता थे. गोलमाल फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी, तुषार कपूर और परेश रावल नजर आए थे. फिल्म की कहानी अलग थी. एक मराठी प्ले घर-घर से इंस्पायर्ड थी. फिल्म का स्क्रीनप्ले नीरज वोरा ने लिखा था. रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. म्यूजिक विशाल शेखर का था. फिल्म के गाने सुपरहिट थे. 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 46 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी. 2006 में कमाई के मामले में 11वें नंबर पर थी. फिल्म के अंदर इतनी सिचुएशनल कॉमेडी रखी गई कि दर्शक लोटपोट हो गए थे. फिल्म के टाइटल ‘GOLMAL’ से ही कैरेक्टर्स के नाम रखे गए थे. अजय देवगन का फिल्म में नाम गोपाल था. शरमन जोशी का नाम लक्ष्मण (L), अरशद वारसी का नाम माधव (M) और तुषार कपूर का नाम लकी (L) रखा गया था. मूवी के कई फनी सीन सेट पर ही लिखे गए थे.

दो साल बाद 2008 में 29 अक्टूबर को गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ के नाम से सिनेमाघरों में आई. इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, अमृता अरोड़ा, सेलिना जेटली नजर आई थीं. 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 80 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि गोलमाल रिटर्न्स उनकी सबसे कमजोर फिल्म है. हालांकि वो हिट रही. इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर उतना काम नहीं हुआ. इसकी वजह यह थी कि उन दिनों रोहित शेट्टी एक और फिल्म ‘संडे’ का निर्देशन कर रहे थे. इस फिल्म में गोपाल यानी अजय देवगन के कैरेक्टर को और विस्तार से बताया गया. फिल्म के मुताबिक करीना कपूर उनकी पत्नी हैं. अमृता अरोड़ा बहन हैं. वो अपनी गूंगे साले तुषार कपूर के साथ रहते हैं.

फिर आया साल 2010. इस साल 5 नवंबर 2010 को गोलमाल सीरीज की एक और फनी फिल्म ‘गोलमाल 3’ पर्दे पर आई. इस फिल्म में कॉमेडी का डोज बहुत ज्यादा था. मिथुन चक्रवर्ती, रत्ना पाठक शाह, अजय देवगन, अरशद वारसी, करीना कपूर, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू जैसे सितारे फिल्म में नजर आए थे. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 167 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी. यह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

गोलमाल सीरीज की लास्ट फिल्म 2017 में आई थी. नाम था : गोलमाल अगेन. यह एक सुपरनेचुरल एक्शन कॉमेडी फिल्म थी जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने ही किया था. फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, नील नितिन मुकेश और जॉनी लीवर नजर आए थे. स्टोरी रोहित शेट्टी की थी. स्क्रीनप्ले युनूस जायसवाल ने लिखा था. डायलॉग फरहाद-साजिद ने लिखे थे. 142 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 310 फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्लैश आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से हुआ था. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 28 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. पहले ही सप्ताह ने फिल्म ने 135 करोड़ की कमाई कर ली थी.

साल 2012 गोलमाल फिल्म की कहानी पर बनी फिल्म ‘बोल बच्चन’ के नाम से सिनेमाघरों में आई थी. इस मूवी को रोहित शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया था. यह फिल्म 1979 में आई ऋषि मुखर्जी की मूवी ‘गोलमाल’ पर ही बेस्ड थी. अजय देवगन-ढिलिन मेहता प्रोड्यूसर थे. साजिद-फरहाद ने डायलॉग लिखे थे. स्क्रीनप्ले युनूस जायसवाल ने लिखा था. फिल्म में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, असिन, प्राची देसाई, कृष्णा अभिषेक, नीरज वोरा और अर्चना पूरन सिंह नजर आए थे. यह अजय देवगन-अभिषेक बच्चन की साथ में चौथी फिल्म थी. 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 165 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 03, 2025, 17:50 IST
homeentertainment
वो कल्ट सुपरहिट फिल्म, जिसकी नाम पर बनीं 5 हिट फिल्में, हर बार टूटे रिकॉर्ड



