वो सांवली सलोनी अदाकारा, जिसने रंग के चलते झेले रिजेक्शन, फिदा थे कई मॉडल, हार्दिक पांड्या संग भी जुड़ चुका नाम

Last Updated:November 28, 2025, 12:33 IST
बॉलीवुड की वो हसीन अदाकारा जिसे अपने सांवले रंग की वजह से कभी ताने सुनने पड़ते थे. एक्ट्रेस के दबे रंग के चलते उन्होंने कई ऑफर्स तक गंवा दिए, लेकिन आज वो एक्टिंग ही नहीं ग्लैमर वर्ल्ड का भी बड़ा नाम हैं. ये दिलकश हसीना आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं.

बॉलीवुड अदाकारा ईशा गुप्ता आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. वो अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली ईशा हर किरदार को पर्दे पर सादगी से उतार देंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ईशा शेफ बनकर अपना खुद का होटल चलाना चाहती थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.(pc ig egupta)

ईशा गुप्ता को बचपन से ही खाना बनाने का शौक था. 12 साल की उम्र में उन्होंने सोच लिया था कि वे बड़ी होकर किसी फाइव स्टार होटल में शेफ बनेंगी या खुद का रेस्तरां शुरू करेंगी, लेकिन एक्ट्रेस का शाकाहारी होना भी उनके करियर पर भारी पड़ गया.(pc ig egupta)

एक शेफ बनने के लिए शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के पकवानों की जानकारी होनी चाहिए, लेकिन ईशा सिर्फ शाकाहारी व्यंजनों के बारे में जानकारी रखती थी. अब ऐसे में उनके पिता के दोस्त ने ही उन्हें खुद का छोटा-मोटा रेस्तरां खोलने की सलाह दी थी, लेकिन एक्ट्रेस का ख्वाब कुछ बड़ा करने का था, जिसकी वजह से उन्होंने शेफ बनने का आइडिया ड्रॉप कर दिया.(pc ig egupta)
Add as Preferred Source on Google

शेफ बनने का आइडिया छोड़कर ईशा गुप्ता ने फिल्मों में कदम रखा, लेकिन फिल्मों और मॉडलिंग में नाम कमाना उनके लिए मुश्किल नहीं था. . दो महीने के एक्टिंग कोर्स के बाद ही उन्हें ऑडिशन के बाद मुकेश भट्ट की फिल्म ‘जन्नत 2’ में रोल मिल गया.(pc ig egupta)

एक इंटरव्यू में खुद इस बात का जिक्र करते हुए ईशा ने बताया था कि मॉडलिंग के बाद फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने अनुपम खेर की एक्टिंग एकेडमी में 2 महीने एक्टिंग का कोर्स किया था और फिर ऐसे ही ऑडिशन देने के लिए चली गई थी. पहले फिल्म में प्राची देसाई लीड रोल प्ले करने वाली थी लेकिन फिल्म की शूटिंग से दो हफ्ते पहले ही उन्हें रिप्लेस कर दिया गया और वो जगह ईशा को मिली.(pc ig egupta)

‘जन्नत 2’ के बाद ईशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे खुल गए. उन्होंने साल 2012 में ही ‘राज़ 3 डी’ और ‘चक्रव्यूह’ में भी काम किया. ‘राज़ 3 डी’ हॉरर फिल्म थी, जबकि ‘चक्रव्यूह’ में एक्ट्रेस निगेटिव रोल में दिखीं. दोनों ही फिल्मों को पर्दे पर अच्छा रिस्पांस मिला और ईशा ने 1 साल के अंदर तीन फिल्में करके अपनी पहचान बनाई, जिसके बाद ईशा ‘बेबी’, ‘पलटन’, ‘रुस्तम’, और ‘टोटल धमाल’ जैसी फिल्मों में नजर आईं.(pc ig egupta)

अपनी फिल्मों से ज्यादा ईशा गुप्ता अपने रिलेशनशिप की वजह से खबरों में रही हैं. एक्ट्रेस का नाम कई मॉडल और क्रिकेटर्स के साथ जुड़ा था. ईशा गुप्ता और हार्दिक पांड्या का रिलेशनशिप काफी सुर्खियों में रहा था. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की थी.(pc ig egupta)

ईशा देओल ने कुछ समय तक अरमान गुजराल संग रिश्ते में थीं. अरमान गुजराल मॉडल फिरोज गुजराल के बेटे हैं. दोनों बचपन के दोस्त थे और काफी समय से एक-दूसरे को जानते थे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावे थे कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था.(pc ig egupta)

एक्ट्रेस का कॉस्ट्यूम डिजाइनर निखिल थांपी के साथ भी काफी समय तक अफेयर तक. नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी से पहले हार्दिक पांड्या का नाम एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ जुड़ रहा था. हालांकि रूमर्ड कपल ने अपने इस रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की थी. (pc ig egupta)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 28, 2025, 12:33 IST
homeentertainment
वो सांवली सलोनी अदाकारा, जिसने रंग के चलते झेले रिजेक्शन, फिदा थे कई मॉडल



