18 साल पहले आई रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की वो फिल्म, वायरल हो रहा जिसका BTS वीडियो, गाने भी थे सुपरहिट

नई दिल्ली. सुपरहिट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ देने वाले बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर अपनी सबसे खास फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ की 18वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकारों को आप इस वीडियो में देख सकते हैं. करण जौहर ने वीडियो में कहा कि ‘कभी अलविदा ना कहना’ बनाना सिर्फ इसलिए संभव हो पाया क्योंकि कलाकारों का हर सदस्य एक दोस्त और परिवार जैसा था.
पिता ने किया मुमताज-राजेश खन्ना के साथ काम, बेटा निकला फ्लॉप, 55 की उम्र में हाथ जोड़कर मांग रहा था काम
करण जौहर ने शेयर किया खास नोटकरण जौहर ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसके कैप्शन में लिखा है कि उन्होंने इस फिल्म को अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला बताया है. उन्होंने पोस्ट साझा कर लिखा, ”कभी अलविदा ना कहना’ वह रास्ता था, जिसे मुझे नहीं अपनाना चाहिए था. लेकिन मेरा यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला था. इस फिल्म के जरिए मैने ना सिर्फ बेहतरीन कलाकारों के साथ सबसे अच्छा समय बिताया, बल्कि ईमानदारी से कहूं तो मेरा परिवार थे. कभी अलविदा ना कहना के 18 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं.’