6 साल पहले आई वो फिल्म, जिसमें छुपा है धुरंधर के रणवीर सिंह का राज! सुपर ब्लॉकबस्टर निकली मूवी – Vicky Kaushal starer uri the surgical strike Interestingly connected to Ranveer Singh Dhurandhar character Jaskirat Singh Rangi Rehman Dakait story

Last Updated:December 07, 2025, 12:13 IST
Bollywood Blockbuster Movie : बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में बनाई जाती हैं. कुछ फिल्में ऐसी भी है जो रियल घटनाओं पर आधारित थीं. ऐसी ही एक फिल्म 2019 में बॉक्स ऑफिस पर आई थी जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. यह फिल्म सुपरहिट नहीं बल्कि सुपर ब्लॉकबस्टर निकली थी. बजट से 16 गुना ज्यादा कमाई की थी. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ने सिर्फ एक हफ्ते में 100 करोड़, दूसरे हफ्ते में 200 करोड़ का कलेक्शन करके सबको हैरान कर दिया था. फिल्म देखते समय लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे लेकिन वह खुद को बहुत ही प्राउड भी फील कर रहे थे. इसी मूवी में हाल में बॉक्स ऑफिस में आई ‘धुरंधर’ फिल्म के रणवीर सिंह के किरदार का राज छुपा है. 
बॉलीवुड में इंडियन आर्मी और को आधार बनाकर कई फिल्में बनाई गईं. ज्यादातर फिल्में दर्शकों को पसंद आई. फिर चाहे वह 1997 में आई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर हो या फिर 2001 में आई सनी देओल की इंडियन फिल्म हो. ऐसी ही एक फिल्म 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. नाम था : उरी द सर्जिकल स्ट्राइक. यह फिल्म पाकिस्तान की ओर से 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित भारतीय सेना के कैंप पर कायराना हमला किया था. इस्के बाद भारतीय सेना ने 29 सितंबर 2016 को हमले का जवाब देते हुए आतंकवादियों के कैंप पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इस स्ट्राइक के तीन साल बाद फिल्म बनाई गई. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक एक सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. कुछ जानकारों का कहना है कि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म में ही ‘धुरंधर’ फिल्म के संकेत मिलते हैं. आइये जानते हैं इस फिल्म से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स……

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म 11 जनवरी 2019 में रिलीज हुई थी. विकी कौशल, यमी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी आदित्य धर ने लिखी थी. उन्होंने फिल्म का डायरेक्शन भी किया था. प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला थे. फिल्म में विकी कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था जो कि रियल लाइफ में कर्नल कपिल यादव से इंस्पायर्ड था. परेश रावल का रोल अजित डोभाव से प्रेरित था. यमी गौतम ने अंडरकवर रॉ एजेंट का किरदार निभाकर वाहवूही लूटी थी.

फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले जबर्दस्त था. फिल्म ने 342 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म निकली थी. फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर ने किया था. आदित्य धर एक्ट्रेस यमी गौतम के पति हैं. उनकी हाल ही में रिलीन हुई फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा रही है. आदित्य धर की ने बतौर डायरेक्टर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक पहली फिल्म बनाई थी. डायलॉग दिल को छूने वाले थे. हॉउ इस द जोश और ‘ये नया हिंदुस्तान है घर में घुसकर मारेगा’ जैसे डायलॉग पूरी फिल्म की कहानी को एक लाइन में बताते हैं. इंडियन आर्मी ने 10 दिन पहले सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग की. ऑपरेशन का कोई कोड नाम नहीं था. कर्नल कपिल यादव के नेतृत्व में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.
Add as Preferred Source on Google

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म के बनने की कहानी और भी दिलचस्प है. दरअसल डायरेक्टर आदित्य धर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और कैटरीना कैफ के साथ एक फिल्म ‘रात बाकी’ बनाना चाहते थे लेकिन उरी में भारतीय आर्मी के कैंप में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला कर दिया तो बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स का बायकॉट हो गया. यह फिल्म ठंडी बस्ती में चली गई. 29 सितंबर 2016 को जब भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो डायरेक्टर आदित्य धर के मन में इस मिशन पर एक फिल्म बनाने का आइडिया आया. उन्होंने 6 माह तक रिसर्च की. कई रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर और ग्राउंड रिपोर्टिंग करने वाले रिपोटर्स से मिले. घटनाओं को एक क्रम में जोड़ा. सिर्फ 12 दिन में स्क्रिप्ट लिखी.

फिल्म की कहानी 4 जून 2015 से शुरू की गई. मणिपुर में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ वेस्टर्न साउथ ईस्ट एशिया (यूएनएलएफडब्ल्यू) के अलगाववादियों ने भारत के मणिपुर के चंदेल जिले में भारतीय सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में भारतीय सेना के डोगरा रेजीमेंट के 18 जवान शहीद हो गए थे. दलबीर सिंह सुहाग आर्मी चीफ थे. 7 जून 2015 में 70 भारतीय सैनिक कमांडो की टुकड़ी ने म्यांमार के जंगलों में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया. 40 मिनट में 38 नागा आतंकियों को मार गिराया. उरी में सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी भारतीय सेना ने सिर्फ 10 दिन में की थी. फिल्म में ऑपरेशन की कई चीजें फिक्शनल थीं.

फिल्म में दिखाया गया गरुण ड्रोन फिक्शनल था. गरुण तब डीआरडीओ में आधिकारिक से शामिल भी नहीं हुआ था. विकी कौशल ने स्टोरी सुनते ही फिल्म के हामी भर दी थी. विकी ने मुंबई के नेवी नगर में 6 माह से ज्यादा आर्मी की हार्ड ट्रेनिंग ली. अपना वजन बढ़ाया. बहुत से आर्मी ऑफिशियल से ट्रेनिंग ली. विकी ने गन फायर से लेकर सभी एक्शन सीन खुद से किए. शूटिंग के दौरान उन्हें टेनिस एल्बो की समस्या भी हुई. इसके चलते 25 दिन तक शूटिंग रुकी रही.

फिल्म की शूटिंग सर्बिया में की गई. सर्बिया के जंगलों, पहाड़-नदियों की लोकेशन कश्मीर से मिलती-जुलती है. इसके अलावा मुख्य समस्या गन-बैटल वेपन्स की थी, जो कि स्पेशल फोर्सेस के पास होते हैं. इनकी जानकारी गोपनीय रखी जाती है. सर्बिया को कश्मीर जैसा दिखाना बहुत आसान था. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म को लेकर पूरे देश में इतना क्रेज देखने को मिला था कि 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने मात्र 15 दिन में 200 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्म ने चार नेशनल अवॉर्ड और चार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते थे.

फिल्म में पीएम मोदी के किरदार में रजत कपूर नजर आए थे. मोहित रैना की यह डेब्यू फिल्म थी. परेश रावल ने एनएसए अजित डोभाल का रोल निभाया था. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में उनकी पत्नी स्वरूप संपत भी नजर आई थीं. उन्होंने फिल्म में विकी कौशल की मां का रोल निभाया था. विकी कौशल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने फिल्म में जो कुछ किया, उसके लिए खुद को लकी समझते हैं. यह रोल मेरे करियर का सबसे बड़ा सम्मान है. इतनी ट्रेनिंग के बाद भी मैं सैनिकों के सामने कहीं भी टिकता.

<br />फिल्म में अंडरकवर रॉ एजेंट के रोल में नजर आईं यमी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. 2021 में दोनों ने शादी कर ली थी.

5 दिसंबर को रिलीज हुई आदित्य धर की दूसरी फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. यह बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड की दुनिया को करीब से दिखाया गया है. रहमान डकैत के किरदार में अक्षय खन्ना छाए हैं. वहीं एसपी चौधरी असलम खान के रोल में संजय दत्त की बड़ी तारीफ हो रही है. फिल्म में रणवीर सिंह अंडर कवर एजेंट हमजा अली मजारी के रोल में हैं. फिल्म में रणवीर सिंह की पहचान उजागर नहीं की गई है. इसी बीच एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह क्लिप उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म की है. वायरल क्लिप में सीरत कौर का किरदार निभाने वाली कीर्ति कुल्हारी अपने पति का नाम शहीद जसकीरत सिंह रंगी बताती हैं. कहती हैं कि वो पंजाब रेजिमेंट के थे और नौशेरा सेक्टर में घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हो गए थे. दावा किया जा रहा है कि शहीद आर्मी अफसर जसकीरत सिंह रंगी ही ‘धुरंधर’ के रणवीर सिंह है. नेटिजेंस का कहना है कि धुरंधर के सेकेंड पार्ट में रणवीर सिंह ही जसकीरत सिंह रंगी निकलेंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 07, 2025, 12:13 IST
homeentertainment
6 साल पहले आई वो फिल्म, जिसमें छुपा है धुरंधर के रणवीर सिंह के किरदार का राज!



