Entertainment
अमिताभ बच्चन की वो फ्लॉप फिल्म, जिसके बाद डायरेक्टर ने छोड़ दिया था डायरेक्शन, कभी बिग बी को बनाया था सुपरस्टार
06
इससे पहले मनमोहन देसाई अमिताभ बच्चन के साथ 7 सुपरहिट फिल्में दी थीं. दोनों ने मिलकर अमर अकबर एंथनी, सुहाग, नसीब, देशप्रेमी, कुली, मर्द, तूफान और गंगा जमना सरस्वती, जैसी फिल्मों में काम किया था. लेकिन इन सभी फिल्मों में मनमोहन ने हीरो के तौर पर अमिताभ बच्चन को जरूर रखा.