वो दरियादिल गायिका, जिसने 3800 बच्चों का संवारा जीवन, गिनीज बुक में दर्ज है खास वर्ल्ड रिकॉर्ड

Last Updated:November 03, 2025, 02:31 IST
सिंगर ने उन हजारों बच्चों के लिए एक फरिश्ता हैं, जो दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. सिंगर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
नई दिल्ली: सिंगर ने कई बॉलीवुड गाने गाए हैं. हम पलक मुच्छल की बात कर रहे हैं, जो अपनी शानदार गानों के साथ ही समाज सेवा के लिए भी मशहूर हैं. वह जितना भी कमाती हैं, उसका ज्यादा हिस्सा गरीब बच्चों के स्वास्थ्य पर खर्च कर देती हैं. सिंगर अब तक 3800 से ज्यादा बच्चों की दिल की सर्जरी करा चुकी हैं. (फोटो साभार: Instagram@palakmuchhal3)

पलक मुच्छल ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़े पोस्ट शेयर किए हैं और फैंस के साथ यह जानकारी शेयर की है. पलक मुच्छल अपने भाई पलाश के सथ मिलकर हार्ट फाउंडेशन चलाती हैं, जिसका नाम है पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन. (फोटो साभार: Instagram@palakmuchhal3)

सिंगर फाउंडेशन के जरिए अभी तक 3 हजार 8 सौ से ज्यादा बच्चों के दिल की सर्जरी करा चुकी हैं और अब भी बहुत सारी सर्जरी वेटिंग लिस्ट में हैं. (फोटो साभार: Instagram@palakmuchhal3)

पलक मुच्छल और उनके पति ने बताया कि कभी-कभी स्टेज शो से आया पैसा भी कम पड़ जाता, क्योंकि बहुत सारी सर्जरी वेटिंग में होती है. हम कोशिश करते हैं कि जो केस ज्यादा इमरजेंसी वाला है, उसे पहले करा दिया जाए, लेकिन कभी-कभार स्टेज शो नहीं होते हैं तो अपनी सेविंग में से पैसे निकालकर पालक बच्चों की सर्जरी जारी रखती हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@palakmuchhal3)

पलक ने साल 2013 में ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये जमा किए और एक साल के भीतर 572 बच्चों के दिल की सर्जरी कराई थी. उनके इस सामाजिक कल्याण के कार्यों की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं. (फोटो साभार: Instagram@palakmuchhal3)

पलक के मन में गरीब बच्चों की मदद की भावना उस वक्त आई, जब उन्होंने गरीब बच्चों को ट्रेन के डब्बे साफ करते हुए देखा. इस दिन पलक ने ठान लिया कि वो गरीब बच्चों के लिए कुछ न कुछ तो करेंगी. इससे पहले पलक ने 1999 में कारगिल युद्ध से पीड़ित फौजी परिवारों की मदद की थी. उन्होंने उस वक्त भी गाना गाकर उन परिवारों के लिए पैसे जमा किए थे. (फोटो साभार: Instagram@palakmuchhal3)

पलक मुच्छल ने एक वीडियो भी शेयर किया था और लोगों से ज्यादा से ज्यादा दान देने की अपील की थी. उन्होंने लोगों से अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार या 100 रुपये डोनेट करने को कहा था.(फोटो साभार: Instagram@palakmuchhal3)

पलक अपने स्टेज शो से जितना भी कमाती हैं, उसे बच्चों की हार्ट सर्जरी में लगा देती हैं. उनके पति मिथुन ने इस बात का खुलासा किया था. पलक का बच्चों के प्रति अलग भाव है. वो नहीं चाहती कि पैसे की तंगी की वजह से गरीब बच्चे अपनी जान गंवा दें. (फोटो साभार: Instagram@palakmuchhal3)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 03, 2025, 02:31 IST
homeentertainment
दरियादिल गायिका, जिसने 3800 बच्चों का संवारा जीवन, गिनीज बुक में दर्ज है नाम



