वो मराठी सुंदरी, जो थी पॉलिटिकल साइंस की स्टूडेंट, पहली फिल्म के ऑफर से ही सताने का डर, फिर जीता नेशनल अवॉर्ड

Last Updated:November 03, 2025, 04:39 IST
Sonali Kulkarni Birthday: सोनाली कुलकर्णी पुणे की बहुभाषी सुपरस्टार हैं, जिन्होंने सात भाषाओं में काम किया, कई अवॉर्ड जीते, कॉलमनिस्ट रहीं और आज भी फिल्मों व टीवी में सक्रिय हैं.
ख़बरें फटाफट
हिंदी और मराठी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने भारतीय सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई है. पुणे की रहने वाली सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में कन्नड़ फिल्म ‘चेलुवी’ से की थी. 3 नवंबर 1974 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्मीं सोनाली कुलकर्णी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उन्होंने सात अलग-अलग भाषाओं में काम किया है. कन्नड़, मराठी, हिंदी, तमिल, गुजराती, अंग्रेजी और इतालवी भाषाओं की फिल्मों ने उन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाई.
इसी वजह से उन्हें ‘बहुभाषी सुपरस्टार’ भी कहा जाता है. इस बहुभाषी सफर ने उन्हें विभिन्न फिल्मों और शैलियों में काम करने का अवसर दिया. उनके करियर में हिंदी और मराठी फिल्मों के साथ-साथ हॉलीवुड और यूरोप की फिल्में भी शामिल हैं.
पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशनसोनाली को बचपन से ही पढ़ाई और अभिनय दोनों में रुचि थी. उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया और मराठी साहित्य में स्कॉलरशिप भी हासिल की. इसके साथ ही सोनाली भरतनाट्यम में भी प्रशिक्षित हैं और इसके लिए उन्होंने 11 साल तक कड़ी ट्रेनिंग ली.
View this post on Instagram




