रफ्तार का वो सौदागर, बल्लेबाजों के दिलों में पैदा करता था खौफ, 18 साल छोटी लड़की से निकाह कर मचा दी थी सनसनी
नई दिल्ली. वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर का विवादों से गहरा नाता रहा है. अख्तर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी चर्चा में रहते हैं. वह अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट के मैदान पर कभी वह विपक्षी खिलाड़ियों से भिड़ जाते थे तो ऑफ द फील्ड लाइव टीवी डिबेट में भी वह अक्सर पूर्व साथी क्रिकेटर्स से पंगा लेते रहते हैं. रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले अख्तर की शादी भी खूब चर्चा में रही थी जब उन्होंने 18 साल छोटी रुबाब खान को अपना हमसफर बनाया था.
दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने 25 जून 2014 को रुबाब खान से निकाह किया था. अख्तर ने जब रुबाब से निकाह किया था उसके बाद लोगों के बीच काफी बातें की गई थी. अख्तर और रुबाब खान के बीच उम्र का फासला कुछ ज्यादा ही था. जब अख्तर ने रुबाब से निकाह की थी तब उनकी उम्र 38 साल थी जबकि उस वक्त रुबाब महज 21 साल की थीं. शोएब की लव स्टोरी भी बड़ी दिलचस्प है. अख्तर जब हज यात्रा पर गए थे तभी उनके निकाह की बात पक्की हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रुबाब के पिता मुश्ताक खान से शोएब अख्तर की मुलाकात हज यात्रा के दौरान हुई थी. यहां उन्होंने अपनी शादी की बात की और मुश्ताक साहब ने अपनी बेटी से उनके निकाह की बात सामने रखी.
54 रन पर गिर गए थे 4 विकेट, फिर रिंकू सिंह ने खेली कप्तानी पारी, विपक्षी टीम के जबड़े से छीन ली जीत
हार के बाद बदल गई पाकिस्तान क्रिकेट की तस्वीर, टीम में आए अबरार, जमाल और गुलाम, क्लीनस्वीप का खतरा
इसी साल तीसरी बार बने थे पिताशोएब अख्तर एक मार्च 2024 को तीसरी बार पिता बने. तब उनकी उम्र 48 साल थी. इससे पहले उनके दो बेटे थे जिनका नाम मोहम्मद मिकाइल अली और मोहम्मद मुजद्दीद अली है. बड़े बेटे मिकाइल का जन्म 2016 में हुआ था जबकि छोटे बेटे मुजाद्दिद का जन्म 2019 में हुआ था. शोएब अख्तर ने रुबाब खान से साल 2014 में खैबर पख्तूनखवा के हरीपुर में एक सादे समारोह में निकाह किया था.
सोशल मीडिया पर पत्नी का चेहरा नहीं दिखायासाल 2003 में शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में एक गेंद 161.3 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. जो विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. यह रिकॉर्ड आजतक कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है. अख्तर ने आज तक अपनी पत्नी रुबाब की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं शेयर की है जिसमें उनका पूरा चेहरा दिखाई देता हो.
Tags: Pakistan cricket team, Shoaib Akhtar
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 20:31 IST