Entertainment

वो मिस इंडिया, चुलबुली अदाओं से बनी सुपरस्टार, अब है भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस, बनी बिजनेसमैन की दूसरी पत्नी

Last Updated:November 13, 2025, 04:07 IST

Juhi Chawla Birthday: जूही चावला ने मिस इंडिया जीतकर बॉलीवुड में कदम रखा, ‘कयामत से कयामत तक’ से स्टार बनीं, जय मेहता से शादी की और हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में सबसे अमीर एक्ट्रेस बनीं.Jahnavi Mehta, juhi chawla, who is Jahnavi Mehta, IPL auction, Jay Mehta-Jahnavi Mehta daughter, Actresses Life, जाह्नवी मेहता, कौन हैं जाह्नवी मेहता, जूही चावला की बेटी, जाह्नवी मेहता क्या करती हैं. आईपीएल से जाह्नवी मेहता का कनेक्शन, जाह्नवी मेहता के पास कितनी संपत्ति है

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला की मुस्कान आज भी फैंस को मंत्रमुग्ध कर देती है. उनकी अदाकारी के लोग हमेशा से दीवाने रहे हैं. जूही की जिंदगी और करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने हर चुनौती का सामना साहस और धैर्य के साथ किया. उनकी फिल्मी दुनिया में सफलता की कहानी तो है ही, साथ ही उनकी निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प है.

जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था. मॉडलिंग और एक्टिंग में उनकी दिलचस्पी बचपन से ही थी. 17 साल की उम्र में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीतकर सबका ध्यान खींचा. मिस इंडिया बनने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.

yash chopra darr movie 1993, darr movie 1993 release date, darr movie budget, darr movie box office collection, darr movie star cast, darr movie songs, darr movie diector, darr movie producer, darr movie story in hindi, darr movie shahrukh khan ki, darr movie sunny deol, darr movie watch online, darr movie hit or flop, Who rejected the Darr movie, Which is the most hit movie of shahrukh khan, darr movie aamir khan, darr movie verdict, darr movie kab aayi thi, juhi chawla darr movie, juhi chawla darr photos, juhi chawla darr movie dress, darr movie songs

जूही ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से की. हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन जूही ने हार नहीं मानी और मेहनत करती रहीं. इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया. वहां से अनुभव लेने के बाद उन्होंने फिर बॉलीवुड का रुख किया. उनका असली ब्रेक फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से आया, जिसमें उनके साथ आमिर खान थे. इस फिल्म ने जूही को रातों-रात स्टार बना दिया.

Juhi Chawla, Juhi Chawla romantic Song, Dil Chaahe Song, Anil Kapoor, Govinda, romantic Song Dil Chaahe Film Deewana Mastana, Deewana Mastana 1997, जूही चावला, जूही चावला रोमांटिक सॉन्ग, अनिल कपूर, गोविंदा

इसके बाद जूही ने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें ‘प्रतिबंध’, ‘बोल राधा बोल’, ‘आईना’, ‘इश्क’, ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘डर’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उनकी फिल्मों में उनकी मुस्कान और चुलबुली अदाओं ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया. जूही ने कॉमिक रोल्स में भी अपनी प्रतिभा दिखाई. ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’, ‘दीवाना मस्ताना’ और ‘यस बॉस’ जैसी फिल्मों में उनकी कॉमिक टाइमिंग की काफी तारीफ हुई.

जूही की निजी जिंदगी भी काफी रोचक है. उनकी मुलाकात उनके पति जय मेहता से 1992 में फिल्म ‘कारोबार’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर थे. उस समय जय मेहता की पत्नी एक प्लेन हादसे में गुजर चुकी थीं. शुरुआत में जूही और जय सिर्फ दोस्त थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी हो गई. जूही ने जय को पहली पत्नी के निधन के सदमे से उबरने में मदद की. बाद में दोनों ने 1995 में शादी कर ली. उनके दो बच्चे हैं, बेटी जान्हवी और बेटा अर्जुन.

जूही चावला की जब जय मेहता से शादी होने वाली थी तो उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. शादी के कार्ड देश विदेश में बंट चुके थे. हजारों लोगों को निमंत्रण जा चुका है. लाजिमी है कि जय मेहता इतने बड़े बिजनेसमैन हैं तो दूर दूर से गेस्ट आने वाले थे. लेकिन शादी से ठीक पहले जूही चावला की मां का निधन हो गया. जूही बुरी तरह टूट गई.

वह खुद को संभाल नहीं पा रही थी. ऐसे में उनकी सास ने जूही को संभाला. उन्होंने कहा कि अगर तुम धूम धाम से शादी नहीं करना चाहती तो हम नहीं करेंगे. तुम करियर पर फोकस करना चाहती हो तो वही करो. वो काम करो जिससे तुम्हें खुशी मिलती है. क्योंकि तुम मेरी बहू नहीं बल्कि बेटी हो. बस इस तरह जूही चावला की शादी ग्रैंड नहीं बिल्कुल आम तरह से हुई. जूही चावला कहती हैं कि सास नहीं बल्कि जिंदगी ने उन्हें दूसरी मां दी है.

जूही चावला ने अपने करियर में कई पुरस्कार भी जीते. उन्हें दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है और कई बार बड़े अवॉर्ड्स के लिए नामांकित भी किया गया. ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ जैसी फिल्मों के लिए उनकी काफी सराहना हुई. इसके अलावा जूही को उनकी कॉमिक टाइमिंग और परफॉर्मेंस के लिए भी अलग-अलग अवॉर्ड्स मिले.

आज के समय में एक्टिंग के साथ साथ वह बिजनेस में भी काफी एक्टिव हैं. शाहरुख खान की वह पार्टनर भी है. साल 2025 में आई अमीरों वाली लिस्ट में जूही चावला को देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस बताया गया. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, जूही चावला भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं जिनकी नेटवर्थ 7,790 करोड़ रुपये है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 13, 2025, 04:07 IST

homeentertainment

वो मिस इंडिया, चुलबुली अदाओं से बनी सुपरस्टार, अब है सबसे अमीर एक्ट्रेस

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj