Rajasthan
वो फोटो, जो बन गई आख़िरी याद…जोधपुर की वो रात, जब सड़कों पर गूंजीं चीखें

Ground Report:जोधपुर के मतोड़ा हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया. कोलायत दर्शन से लौटते वक्त एक ही परिवार के सात सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चों की खिलखिलाहट सन्नाटे में बदल गई. यह हादसा खुशियों भरी यात्रा को मातम में बदल गया, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं.



