90s का वो रोमांटिक गाना, अक्षय खन्ना संग डेब्यू करते ही स्टार बन गई थी हीरोइन, क्यूटनेस पर फिदा था जमाना

साल 1997 में प्रियदर्शन की फिल्म ‘डोली साजा के रखना’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म से साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस ज्योतिका सरवनन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.फिल्म में अक्षय खन्ना लीड हीरो थे.फिल्म में एक्ट्रेस की सादगी और क्यूटनेस पर तो लोग दिल हार बैठे थे. खासकर फिल्म का एक बेहद रोमांटिक गाना
बोल सजनी, मोरी सजनी… में तो दोनों की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. गाने में ज्योतिका और अक्षय खन्ना की जोड़ी ने फैंस का दिल ही जीत लिया था. ज्योतिक तमिल फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस हैं. हालांकि कुछ तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है. उन्होंने साउथ फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए ढेरों अवॉर्ड जीते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
90s का वो रोमांटिक गाना, अक्षय खन्ना संग डेब्यू करते ही स्टार बन गई थी हीरोइन



