15 साल पहले आया वो गाना, टैक्सी में बैठकर सलीम मर्चेंट ने लिखे थे जिसके बोल,आजतक हर शादी-ब्याह की है जान

15 साल पहले यशराज की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ आई थी, वेडिंग प्लानर की फिल्म का एक ऐसा गाना था जो आज तक शादियों में बजता है. ये गाना ‘एंवेई एंवेई’ है. ये गाना जितना धांसू है इसके पीछे की कहानी भी बेहद मजेदार है. इस सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट और सुलैमान ने इस गाने को लिखने के बारे में बात की थी. सलीम मर्चेंट ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो ‘बैंड बाजा बारात’ की शूटिंग के दौरान दिल्ली आते-जाते थे कि तभी टैक्सी में पहली बार उन्होंने ये शब्द सुना और इससे गाना बनाने के बारे में सोचा. इस शब्द का असल मतलब होता है यूं ही और ये आजतक शादियों में बजते आ रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
15 साल पहले आया वो गाना, टैक्सी में बैठकर सलीम मर्चेंट ने लिखे थे जिसके बोल



