Entertainment
माधुरी दीक्षित का वो गाना, जिसके आगे 123 भी है फीका, आइटम गर्ल बन स्टेज पर उठाया था धुंआ

माधुरी दीक्षित ने कई सारे आइटम सॉन्ग्स को आइकॉनिक बनाया है. तेजाब का ‘123’ आज भी गूंजते ही लोगों के पैर अपने आप ही थिरकने लग जाते हैं. माधुरी दीक्षित के और भी गाने जैसे, ‘धक धक’, ‘चोली के पीछे’ भी खूब पॉपुलर हुए थे, लेकिन उनका एक अंडररेटेड सॉन्ग भी है जो इतना पॉपुलर भले न हुआ हो लेकिन जबरदस्त है. कविता कृष्णमूर्ति और उदित नाराय़ण की आवाज में साल के बारह महीने सुपरहिट रहा था. इसमें धकधक गर्ल ने अपनी अदाओं से स्टेज पर आग लगा दी थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
माधुरी दीक्षित का वो गाना, जिसके आगे 123 भी है फीका, आइटम गर्ल बन लगाई आग



