1981 की वो सुपरहिट, ‘पत्नी’ की सहेली के चक्कर में बहक गए थे जितेंद्र के कदम, रेखा की जिंदगी में मच गया था तूफान

Last Updated:January 07, 2026, 12:09 IST
70-80 के दशक में रेखा और जितेंद्र की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. दोनों ने अपने करियर में साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 1981 में रेखा-जितेंद्र की फिल्म एक ही भूल रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म की कहानी एक सिंगल मदर पर आधारित थी. फिल्म में जितेंद्र के रोल ने तो तहलका ही मचा दिया था.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के इतिहास में कुछ फिल्में सिर्फ कहानी की वजह से नहीं, बल्कि अपने बोल्ड कंटेंट और उस दौर में मचाए गए बवाल के कारण भी याद की जाती हैं. एक ऐसी ही यादगार फिल्म है रेखा और जितेंद्र की साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक ही भूल’. फिल्म में रेखा और जितेंद्र पति-पत्नी की भूमिका में नजर आए थे.

रेखा 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उस दौर में जब ये फिल्म रिलीज हुई तो रेखा के किरदार की खूब सराहना हुई थी. रेखा ने सिंगल मदर के किरदार में लोगों को हैरान कर दिया था.

टी रामा राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक ही भूल’ जितेंद्र और रेखा की सबसे यादगार पारिवारिक ड्रामा फिल्मों में से है. फिल्म में एक सुखी और प्यार भरे परिवार की कहानी को दिखाया गया है, जो एक छोटी सी लेकिन गंभीर भूल की वजह से बिखर जाता है.
Add as Preferred Source on Google

फिल्म में जितेंद्र ने राम किरदार निभाया है और रेखा ने साधना नाम की एक खुशहाल जिंदगी जीने वाली लड़की का. दोनों की शादी होती है और दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे होते हैं, लेकिन रेखा की सहेली आकर सारा खेल बदल देती है.

रेखा जितेंद्र को अपनी सहेली की मदद करने के लिए कहती हैं और एक दिन अचानक राम का उसकी सहेली उर्वशी के साथ संबंध बन जाता है. लेकिन राम इसे सिर्फ एक ‘भूल’ मानता है, लेकिन जब वह रेखा को इस सच्चाई के बारे में बताता है, तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाती और राम का घर छोड़कर चली जाती है.

रेखा अपने पति की बेवफाइ सह नहीं पाती और पति राम से तलाक लेकर अलग रहने लगती है. लेकिन उसी वक्त उसे पता चलता है कि वह मां बनने वाली है. इसके बाद वह अकेले ही बच्चे की जिम्मेदारी उठाती है.

देखते ही देखते रेखा का बसा बसाया घर बर्बाद हो जाता है. लेकिन किस्मत दोनों को फिर मिलाती हैं और दोनों एक ही ऑफिस में काम कर रहे होते हैं.राम बहुत माफी मांगता है, लेकिन रेखा यानी साधना उसे माफ नहीं करती.

बता दें कि जितेंद्र के साथ तो उनकी जोड़ी हिट साबित हुई थी. मौसमी के साथ उनकी फिल्म मांग भरो सजना को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस इमोशनल ड्रामा फिल्म में मौसमी के आंसू देख लोग थिएटर में भी रोने लगे थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 07, 2026, 12:09 IST
homeentertainment
1981 की वो सुपरहिट, ‘पत्नी’ की सहेली के चक्कर में बहक गए थे जितेंद्र के कदम



