अरबाज खान की वो सुपरहिट, न संजय दत्त-अजय देवगन, न ही कोई बड़ा सुपरस्टार, फिर भी बजट से 6 गुना कर डाली थी कमाई

नई दिल्ली. मकेर्स अक्सर किसी भी फिल्म को बनाते वक्त एक खास हीरो को जहन में रखते हैं. उस हीरो से उन्हें फिल्म के हिट होने की वाइब्स भी आती है. लेकिन साल 2006 में एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसने सफलता के झंड़ गाड़ दिए थे. वो फिल्म थी परेश रावल की फिल्म ‘मालामाल वीकली’. इस फिल्म का बजट 6 से 7 करोड़ और कमाई 42.76 करोड़ तक रही थी.
ये फिल्म जब सिनेमाघरों तक पहुंची तो पहले लोगों को अहसास नहीं था कि ये फिल्म इतना गजब का बिजनेस करने वाली है. फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट की एक्टिंग ने तो दर्शकों को अपना मुरीद ही बना दिया था. फिल्म ने बजट से 6 गुना ज्यादा कमाई कर मेकर्स को भी हैरान कर दिया था.
कभी कैंटीन में सैंडविच बनाता था एक्टर,नाम बदलकर बन बैठा रोमांस का बादशाह, जिनका साथ पाकर मुमताज को मिली पहचान
न संजय दत्त, न अजय देवगन न कोई बड़ा सुपरस्टारइस फिल्म को क्रिटिक्स ने फेल कर दिया था, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तहलका मचा दिया था. हैरानी की बात ये है कि इस फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहरुख खान जैसा कोई बड़ा सुपरस्टार नहीं था. इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बजट से 6 गुना कमाकर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि आज भी जब फिल्म टीवी पर आती है तो लोग देखे बिनी नहीं रह पाते हैं.
छा गए थे ओम पुरी और परेश रावलयह फिल्म 2006 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा है. प्रियदर्शन ने डायरेक्ट की थी. मूवी में परेश रावल, ओम पुरी, रितेश देशमुख, रीमा सेन, राजपाल यादव, सुधा चंद्रन, गोवर्धन असरानी और शक्ति कपूर अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म का नाम था मालामाल वीकली, इस फिल्म में रितेश देशमुख लीड रोल में थे. कॉमिक टाइम की वजह से पूरी फिल्म ओम पुरी और परेश रावल के कंधो पर आ गई.
बता दें कि IMDB के मुताबिक भारत में ज्यादातर आलोचकों ने फिल्म को खराब रेटिंग दी थी. लेकिन सिनेमा दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत प्यार दिया. कई समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म वेकिंग नेड डिवाइन 1998 से काफी मिलती है. लेकिन मेकर्स ने दावा किया कि ‘ये फिल्म पूरी तरह से बिलकुल ऑरिजनल है.’
Tags: Paresh rawal, Rajpal yadav, Ritesh deshmukh
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 18:33 IST