वो बदनसीब एक्टर, माधुरी दीक्षित भी जिसका नहीं चमका पाईं करियर, जया बच्चन की फिल्म में विलेन बनकर भी हुआ फ्लॉप

Last Updated:January 07, 2026, 08:28 IST
जाने माने निर्माता बोनी कपूर के भाई संजय कपूर ने साल 1995 में आई फिल्म ‘प्रेम’ से डेब्यू किया था. लेकिन पहली ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. संजय कपूर ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया. लेकिन किस्मत ने उनका कभी साथ नहीं दिया. माधुरी दीक्षित जैसी टॉप स्टार भी उनका करियर नहीं चमका पाई थीं.
ख़बरें फटाफट
माधुरी संग कर चुका रोमांस
नई दिल्ली. बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता संजय कपूर करियर में हर तरह के रोल निभा चुके हैं. हीरो बनकर तो उनके करियर में कोई चमत्कार नहीं हो सका. लेकिन जया बच्चन की एक फिल्म में विलेन बनकर लोगों को लगा था कि उनके करियर की दिशा बदल जाएगी. लेकिन वो फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई थी.
संजय कपूर ने अपने करियर कई ऐसी एक्ट्रेसेस संग काम किया है, जो आज हिट की गारंटी बन चुकी हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ इन एक्ट्रेसेस संग काम कर चुके संजय कपूर का करियर आज भी पूरी तरह से ट्रैक पर नहीं आया है. उन्होंने अपने करियर में हर तरह के रोल के जरिए फैंस का दिल जीतने की कोशिश की,लेकिन दशकों के बाद भी वह अपनी धाक जमाने में नाकामयाब ही साबित हुए.
विलेन बनकर भी हुए थे फ्लॉप
साल 2002 में आई फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ में संजय ने विलेन का रोल निभाया था. इस फिल्म को उनके भाई बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में आफताब शिवदासानी, ईशा देओल, जया बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी. ईशा देओल ने तो इस फिल्म से डेब्यू किया था. उनकी इस फिल्म को 25 साल बीत चुके हैं. लेकिन विलेन बनकर भी इस फिल्म में कोई धमाल नहीं मचा पाए थे.
तब्बू संग किया था डेब्यू
माधुरी भी नहीं बचा पाई करियर
माधुरी दीक्षित के साथ संजय ने फिल्म ‘राजा’ में काम किया था. एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था. लेकिन माधुरी दीक्षित का साथ पाकर मेकर्स को भी लगा था कि संजय के करियर सही दिशा मिल सकेगी. फिल्म तो हिट हो गई. लेकिन इसके बाद भी संजय के करियर को कोई खास फायदा नहीं हुआ. इसके बाद भी उन्हें अच्छी फिल्मों के ऑफर नहीं मिले थे.
बता दें कि अब संजय कपूर फिल्मों में छोटे-छोटे रोल में नजर आते हैं. वो भी बहुत कम, इसके अलावा अब वह ओटीटी पर भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कई सीरीज में भी वह सपोर्टिंग रोल निभाते नजर आ ही जाते हैं.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 07, 2026, 08:28 IST
homeentertainment
वो बदनसीब एक्टर, माधुरी दीक्षित भी जिसका नहीं चमका पाईं करियर



