Entertainment
वो वेब सीरीज, जिसमें हीरो से ज्यादा खलनायक ने लूटी वाहवाही, एक्शन और रोमांस से भरपूर है हर एपिसोड

02
‘गन्स एंड गुलाब्स’ की कहानी 80 -90 के दशक के बीच सेट की गई है. इसमें राजकुमार राव, दुलकर सलमान, गुलशन देवैया, आदर्श गौरव और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक ने अहम भूमिका निभाई है. अगर आपने इस सीरीज को एक बार देखना शुरू किया, तो पूरा खत्म किए बिना उठने का दिल नहीं करेगा. (फोटो साभार: IMDb)