1966 की वो फिल्म, जिसने धर्मेंद्र को बनाया स्टार, पिछड़ गए थे शम्मी कपूर-सुनील दत्त, की थी सबसे ज्यादा कमाई
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में ‘ही-मैन’ के नाम से पॉपुलर धर्मेंद्र का आज जन्मदिन है. वह 89 साल के हो गए हैं. उनका फिल्म करियर लगभग 6 दशक रहा है. वह फिल्मों में अब भी एक्टिव हैं. इस साल फरवरी में आई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में उन्होंने शाहिद के दादा का किरदार निभाया, जिसे खूब पसंद किया गया. वहीं, पिछले साल आई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी उन्होंने ऐसा किरदार निभाया कि खूब चर्च हुए. खैर, धर्मेंद्र की गिनती अब सुपरस्टार में होती है लेकिन जब वह इंडस्ट्री में नए-नए आए थे, तो लोग उन्हें कम आंक रहे थे.
धर्मेंद्र ने साल 1960 में आई अपनी डेब्यू फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरा’ से ही लोगों को इम्प्रेस करना शुरू कर दिया था. उन्होंने शुरुआत में एक सिंपल और गुड लुकिंग यंग लड़के का किरदार निभाया. लेकिन बदलते वक्त के साथ उन्हें एंग्री यंग मैन टाइप रोल मिले, जिसकी वजह से उन्हें ही-मैन का टाइटल भी दिया गया. धर्मेंद के लिए साल 1966 से बेहद खास रहा था.
धर्मेंद्र ने इन सुपरस्टार एक्टर्स को पछाड़ा
इस साल उन्होंने सुनील दत्त, शम्मी कपूर, राजेंद्र कुमार और जॉय मुखर्जी जैसे बड़े एक्टर्स को पछाड़ दिया था. उनकी एक फिल्म आई और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, धर्मेंद्र और मीना कुमारी स्टारर इस फिल्म ने 1966 में सबसे ज्यादा कमाई की थी. यह ब्लॉकबस्टर हुई थी.
एक फिल्म के सीन में धर्मेंद्र.
‘फूल और पत्थर’ ने 7.5 करोड़ रुपए कमाए
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ‘फूल और पत्थर’ ने साल 1966 में 7.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला स्टारर ‘सूरज’ 1966 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपए का कलेक्श किया था. तीसरे नंबर पर सुनील दत्त और साधना की मेरा साया थी, जिसने 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
‘फूल और पत्थर’ 1966 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी.
चौथे नंबर पर थी शम्मी कपूर की फिल्म ‘तीसरी मंजिल’
चौथे नंबर पर शम्मी कपूर और आशा पारेख स्टारर ‘तीसरी मंजिल’ थी. विजय आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं. 5वें नंबर जॉय मुखर्जी और आशा पारेख स्टारर ‘लव इन टोक्यो’ रही. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
Tags: Dharmendra, Happy birthday
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 09:03 IST