1980 की सुपरहिट फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका, जितेंद्र के करियर के लिए साबित हुई टर्निंग प्वाइंट

नई दिल्ली. जितेंद्र ने अपने करियर में ‘एक ही भूल’ और ‘मांग भरो सजना’ जैसी कई फिल्में हैं, जिनमें उन्होंने रेखा के साथ काम किया है. ये वो वक्त था, जब रेखा के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. साल 1980 में रेखा के साथ आई उनकी एक फिल्म ने तो रिकॉर्ड कायम कर दिया था.
जितेंद्र और रेखा दोनों ही उस दौर के टैलेंटेड स्टार थे. जहां रेखा ने अपने किरदारों से इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना रखी थीं, वहीं, जितेंद्र भी हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर अपनी धाक जमाए हुए थे. जिस फिल्म में ये दोनों साथ नजर आते थे. वो फिल्म तो हिट की गारंटी कहलाती थी. अपने दौर में वह अपने हर किरदार से फैंस को अपना मुरीद बना लेते थे. उनकी गिनती उस दौर में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स में होती थी.
अमिताभ बच्चन संग नजर आ चुकीं एक्ट्रेस, ‘रामायण’ से भी लूटी वाहवाही, 1 थप्पड़ ने बदली जिंदगी और बन गईं विलेन
1980 में इस फिल्म से मचाया था तहलकाजितेंद्र और रेखा ने यूं तो कई फिल्मों में साथ काम किया है. हर फिल्म में उनकी जोड़ी भी काफी पसंद की जाती थी. दोनों की फिल्मों के गाने तो धमाल मचा दिया करते थे. साल 1980 में दोनों ने की एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था. वो फिल्म थी, ‘जुदाई’. इस फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए गए थे. इस फिल्म में दोनों पति-पत्नी के किरदार में नजर आए थे.
जितेंद्र-रेखा की जोड़ी के मुरीद हो गए थे लोगरेखा और जितेंद्र की जोड़ी भी इस फिल्म में काफी पसंद की गई थी. ये उस साल की क्लासिक हिट साबित हुई थी. फिल्म में जितेंद्र ने डॉक्टर का किरदार निभाया था. जो काफी दिलफेक होता है. फिल्म में एक अमीर घराने के लड़के के किरदार में जितेंद्र ने साबित कर दिया था कि वह माचो मैन के रोल के लिए परफेक्ट हैं. रेखा के साथ फिल्म में उनकी केमिस्ट्री ने लोगों को अपना मुरीद बना दिया था.
बता दें कि ये फिल्म जितेंद्र के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. जितेंद्र के करियर के लिए ये फिल्म काफी अहम साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले थे. इस फिल्म के बाद भी दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. दोनों ने साथ में तकरीबन 30 फिल्मों में साथ काम किया है.
Tags: Bollywood actors, Bollywood actress, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 21:15 IST