अजीब शक्ति महसूस करती थी 20 साल की युवती, चुम्बक देखते ही पकड़ लेती थी पेट, डॉक्टर बोले- यह तो 16 साल…

Last Updated:March 04, 2025, 14:46 IST
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर जिले की रहने वाली युवती अजीब महसूस करती थी. जब भी वह मैग्नेटिक फील्ड में होती तो उसके पेट में हलचल होने लगती. डॉक्टर से जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
डॉक्टर से युवती की सफल सर्जरी कर सिक्का निकाल दिया.
हाइलाइट्स
20 साल की युवती के पेट से 16 साल पुराना सिक्का निकाला गया.MRI तकनीशियन युवती को मैग्नेटिक फील्ड में पेट में हलचल होती थी.डॉक्टर्स ने एंडोस्कोप से सफलतापूर्वक सिक्का निकाला.
अजमेरः राजस्थान के अजमेर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां की रहने वाली 20 साल की युवती अजीब शक्ति महसूस करती थी. जब जब वह मैग्नेटिक फील्ड में जाती तो, अपना पेट पकड़ लेती थी. उसके पेट में ऐसी हलचल महसूस होती थी कि वह सहन नहीं कर पाती थी. उसे यह परेशानी लगाता होने लगी. चुम्बकीय क्षेत्र में जाना उसके लिए खतरनाक साबित होने लगा. परेशान होने पर उसने डॉक्टर्स से चेकअप कराया. डॉक्टर्स ने जब ऑपरेशन किया, तो पेट के अंदर जो मिला. वह देखकर चौंक पड़े. उसके बाद बताया कि- यह तो 16 साल पुराना सिक्का है.
अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल मेंमरीज के पेट से सफल ऑपरेशन करते हुए 16 साल पुराना सिक्का निकाला गया. 20 साल की युवती जो की पेशे से MRI तकनीशियन है. मरीज जब भी MRI चैम्बर में मेग्नेटिक फील्ड में जाती थी. तब उसे अपने पेट में कुछ असामान्य हलचल महसूस होती थी. कई दिनों तक जब यह समस्या खत्म नहीं हुई तब उसने इसके बारे में अपने परिवारजनों से बात की. तब उसकी मम्मी ने याद करके बताया जब वह 4 साल की थी, तब उसने एक सिक्का निगल लिया था. लेकिन कोई परेशानी नहीं होने के कारण परिजनों ने किसी डॉक्टर से इस बारे कोई परामर्श नहीं लिया था.
जिसके बाद युवती ने मेडिकल कॉलेज के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में परामर्श लिया. तब विभाग के चिकित्सकों को मरीज का X-RAY करवाने पर मालूम हुआ कि मरीज के पेट में पिछले 16 साल से सिक्का पड़ा हुआ है. विभाग के चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार एवं डॉ. राजमणि ने विभागाध्यक्ष डॉ. एम्. पी. शर्मा के मार्गदर्शन में पेट मे 16 साल पुराना सिक्का एण्डोस्कोप के जरिए सफलता पूर्वक निकलकर मरीज को दर्द से मुक्त करवाया. इस प्रोसीजर मे डॉ. ऋषभ पाराशर, श्री सुनील चौहान एवं श्री कैलाश चंद गुर्जर ने सहयोग किया.
विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एम. पी. शर्मा ने बताया कि बच्चे अक्सर कोई भी चीज निगल लेते हैं. ऐसे में परिवार वालों को गंभीरता से लेना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. कई बार परिजन स्वयं के स्तर पर ही कई x – ray करवा लिए जाते हैं, जिससे मरीज को रेडिएशन का एक्सपोजर होता है. वस्तु के लम्बे समय तक पेट मे पड़े रहने से कई प्रकार की COMPLICATION जैसे ULCER, फिस्टुला या आंत में रुकावट होने की आशंका रहती है.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 14:46 IST
homerajasthan
अजीब शक्ति महसूस करती थी 20 साल की युवती, चुम्बक देखते ही पकड़ लेती थी पेट