Rajasthan
जैसलमेर में चल रहे 34 दिन के धरने का अंत, विधायकों की मध्यस्था से निकला हल – हिंदी

Rajasthan News Morning Bulletin: 34 दिन से जारी ओरण टीम का धरना जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने समाप्त हो गया. पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज और जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी मौके पर मौजूद रहे. ओरण गोचर टीम और जिला कलेक्टर के बीच कलेक्ट्रेट में लंबी वार्ता हुई. दोनों विधायकों की मध्यस्था से सभी मांगों पर सहमति बनी और धरना समाप्त हुआ.शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी भी पहुंचे. तीनों विधायकों ने कहा कि वे हमेशा ओरण टीम के साथ रहेंगे और टीम की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे.
homevideos
विधायकों की मध्यस्था से निकला हल, जैसलमेर में ओरण टीम का धरना खत्म