Entertainment
35 साल की वो फेमस सिंगर, जो कभी 1 दिन में कमाती थी 50 रुपए, अब लेती15 लाख
अगर आप आपको ये लगता है कि सिंगर्स और एक्टर को आसानी से फेमस हो जाते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आम लोगों की जिंदगी से भी ज्यादा उन्हें अपने जीवन के साथ की तरह के समझौते करने पड़ते हैं. क्योंकि सफलता कोई ऐसी चीज नहीं है जो यूं ही आपकी झोली में आ गिरे; इसके लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और संघर्षों से भरे दिनों की आवश्यकता होती है. आज बात करते हैं एक ऐसे सिंगर के बारे में, जिसकी आवाज के करोड़ों दिवाने हैं और वे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस हैं. उन्होंने छोटी उम्र से ही सिंगिंग के जरिए परिवार की मदद करना शुरू कर दिया था. पहले वो शादियों और जगरातों में गाकर गुजारा करती थीं लेकिन आज वो झटके भर में लाखों रुपए छाप लेती हैं. दिलचस्प बात ये है कि वे फेमस सिंगर एक समोसे वाले की बेटी हैं.