जिन 4 मूवी को समझा फ्लॉप, वही बस गईं दर्शकों के दिल में, एक ने जीता बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड – dhol andaz apna apna deewane huye paagal 4 bollywood flop movies release within 11 years considered cult hit classic fourth name extremely surprising

Last Updated:October 14, 2025, 17:38 IST
Bollywood Flop Cult Hit Movies : कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो जेहन में बस जाती हैं. विश्वास ही नहीं होता कि ये फ्लॉप फिल्में हैं. जब भी इन्हें देखते हैं दिल खुश हो जाता है. टीवी या यूट्यूब पर देखते समय मन नहीं भरता. आज ये सभी कल्ट फिल्मों का स्टेटस पा चुकी हैं. इनकी एक खास फैन फॉलोइंग है. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं लेकिन लोगों को बाद में इन फिल्मों में छिपे ह्यूमर का अंदाजा हुआ. ऐसी ही चार फिल्मों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
90 और 2000 के दशक में एक्शन-रोमांटिक फिल्मों के दौर में कुछ ऐसी कॉमेडी फिल्में आई जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. इन फिल्मों में कॉमेडी समय से आगे की थी. समय गुजरने के साथ दर्शकों ने ह्यूमर को समझा. आज ये सभी फिल्में कल्ट क्लासिक मानी जाती हैं. इन सभी की एक खास फैन फॉलोइंग भी है. 11 साल के अंतराल में ऐसी ही चार फिल्में आईं जिनके हर सीन, हर डायलॉग को लोग आज आम-जनजीवन में बोलते हैं, सुनते हैं. सोशल मीडिया पर मीम बनाते हैं. ये फिल्में थीं : अंदाज अपना अपना, दीवाने हुए पागल, खोसला का घोसला और ढोल.
4 नवंबर 1994 को रिलीज हुई अंदाज अपना-अपना बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक है. फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, शक्ति कपूर, बीजू खोटे, परेश रावल नजर आए थे. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था, जो इससे पहले घायल और दामिनी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके थे. 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 8 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. उस समय पर यह एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी.
अंदाज अपना-अपना में दिखाई गई कॉमेडी समय से आगे की थी. आगे चलकर लोगों ने इस बात को समझा और आज इसे कल्ट क्लासिक मूवी माना जाता है. इस फिल्म के एक-एक डायलॉग फेमस हैं. रवीना और करिश्मा के रियल नाम फिल्म में इस्तेमाल किए गए थे. दामिनी फिल्म में आमिर खान नजर आए थे, जिसमें अंदाज अपना अपना फिल्म का हिंट दिया गया था. आमिर खान और सलमान खान ने इस फिल्म के बाद फिर कभी काम नहीं किया.
2000 के बाद कॉमेडी एक्शन फिल्मों का दौर शुरू हुआ. इस दौरान प्रियदर्शन ने एक के बाद एक कॉमेडी फिल्में बनाईं जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. 2005 में ऐसी ही एक कॉमेडी मूवी ‘दीवाने हुए पागल’ ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, शाहिद कपूर, रिमी सेन, जॉनी लीवर, विजय राज और सुरेश मेनन जैसे एक्टर नजर आए थे. किसी ने नहीं सोचा था कि यह फिल्म फ्लॉप हो जाएगी.
इस फिल्म का एक-एक सीन खास है. फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया था. आज इस फिल्म की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. इस फिल्म के मीम्स सबसे ज्यादा सोशल मीडिया में शेयर किए जाते हैं. दुर्भाग्य से जब फिल्म आई थी तो लोगों ने इस मूवी को पसंद नहीं किया. आज यह फिल्म कल्ट क्लासिक मानी जाती है. आज यह फिल्म सबकी फेवरेट फिल्मों में से एक है.
2006 में रिलीज हुई ‘खोसला का घोसला’ मूवी जब बनकर तैयार हुई तो इसे कोई खरीदने को तैयार नहीं था. यह मूवी नहीं बल्कि भरोसे की कहानी थी. एक आम आदमी से जुड़ी हुई पटकथा थी. आम आदमी पाई-पाई जोड़कर अपने सपनों का घर खरीदता था. लो बजट की इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया था. कहानी जयदीप सहनी ने लिखी थी. बजट 3.5 करोड़ का था.
खोसला का घोसला में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परवीन डबास, विनय पाठक, तारा शर्मा, रणवीर शौरी लीड रोल में नजर आए थे. कोई बड़ा सुपरस्टार फिल्म में नहीं था. दो साल मूवी को किसी ने खरीदा भी नहीं. फिल्म की रिलीज अटक गई. दिबाकर बनर्जी और जयदीप सहनी ने हार नहीं मानी. उन्हें अपने कंटेट पर भरोसा था. जब यह फिल्म रिलीज हुई तो हर सीन यादगार बन गया. हर किरदार लोगों के दिल में उतर गया. आज यह फिल्म कल्ट क्लासिक बन गई है. खोसला का घोसला को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
इस लिस्ट में अगला नाम है ढोल फिल्म का जो कि 21 सितंबर 2007 में रिलीज हुई थी. इस मूवी को आप सभी ने टीवी या फिर यूट्यूबर पर जरूर देखा होगा. फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था. इस फिल्म में तुषार कपूर, शरमन जोशी, कुणाल खेमू, राजपाल यादव, तनु श्री दत्ता, ओम पुरी, मुरली शर्मा नजर आए थे. ढोल मूवी के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
फिल्म का बजट करीब 14 करोड़ रुपये रखा गया था. इस मूवी ने 23 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक औसत फिल्म साबित हुई थी. यह फिल्म 1990 में आई एक मलयालम फिल्म का रीमेक थी. बॉलीवुड में 1992 में ‘पर्दा है पर्दा’ के नाम से भी बनाई गई थी. आज यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 14, 2025, 16:48 IST
homeentertainment
11 साल में बनीं वो 4 फ्लॉप मूवी, जो बन गईं कल्ट हिट, देखकर भी नहीं भरता मन