हीरो बनने आया 6 फीट 3 इंच की हाईट वाला एक्टर, विलेन बनकर छाया, सुपरस्टार्स संग किया काम फिर भी पीछे छूट करियर

Last Updated:January 04, 2026, 04:02 IST
इस एक्टर को सफलता मिली, लेकिन सफलता जल्दी मिलने के बाद उन्होंने काम को हल्के में लिया, जिसका असर धीरे-धीरे उनके करियर पर पड़ने लगा. इंडस्ट्री में निगेटिव चर्चाओं और विवादों के बीच यह एक्टरॉ एक मजबूत पहचान तो बना गया, लेकिन हीरो बनने का सपना अधूरा ही रह गया. जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री में ‘बैड बॉय’ इमेज वाला ये एक्टर कौन है? 
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जो हीरो बनने का सपना लेकर आते हैं, लेकिन किस्मत उन्हें अलग रास्ते पर ले जाती है. छह फीट तीन इंच की लंबी कद-काठी, गोरा रंग और दमदार पर्सनैलिटी के साथ इस एक्टर ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. शुरुआती दौर में उनका चेहरा चॉकलेटी हीरो जैसा माना गया, लेकिन समय के साथ उन्होंने ऐसे किरदार चुने, जो उन्हें पर्दे पर विलेन और ग्रे शेड्स वाले रोल्स में पहचान दिला गए. 90 के दशक में यह अभिनेता फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनैलिटी और बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहा. बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने के बावजूद उनका करियर वैसी उड़ान नहीं भर सका, जैसी उनसे उम्मीद की जा रही थी. वजह बनी उनका मस्तमौला स्वभाव और काम को लेकर शुरुआती लापरवाही.

हिंदी सिनेमा में हर कोई पर्दे पर हीरो बनकर चमकना चाहता है, लेकिन कुछ अभिनेता साइड रोल कर अपनी पहचान बना लेते हैं. ऐसे ही एक एक्टर रहे आदित्य पंचोली, जो आज सिनेमाई पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर पुरानी फिल्मों से जुड़ी यादों को ताजा करते रहते हैं. अभिनेता 4 जनवरी को अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. फोटो साभार-@theadityapancholi/Instagram

लंबी कद-काठी, गोरा चेहरा और आकर्षक पर्सनैलिटी के साथ आदित्य ने टीवी और हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. उनका चेहरा चॉकलेटी था और उन्होंने 90 के दशक में कई फिल्मों में भूमिका अदा की. आदित्य हिंदी सिनेमा में हीरो बनने का सपना लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने कई नकारात्मक किरदार भी अदा किए. फिल्म इंडस्ट्री में भी उनकी इमेज ‘बेड बॉय’ जैसी ही थी. फोटो साभार-@theadityapancholi/Instagram
Add as Preferred Source on Google

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आदित्य पंचोली अपने शुरुआती करियर में फिल्मों और काम के लिए ज्यादा सीरियस नहीं थे, क्योंकि कुछ ही फिल्में करने के बाद सफलता उनके सिर चढ़ गई थी. टीवी शो ‘शहादत’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आदित्य ने हमेशा इंडस्ट्री में अपने तौर-तरीके से काम किया और यही कारण था कि उनको लेकर हमेशा निगेटिव अफवाहें फैलती थीं. आदित्य ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि फिल्मों में पहला ब्रेक मिलना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन अगर वो मिल जाए तो चीजें आसान हो जाती हैं. फोटो साभार-@theadityapancholi/Instagram

उन्होंने कहा था, ‘पहले मैं ब्रेक चाहता था, काम मिलने के बाद मैं अपनी मस्ती और अपने तरीके से सेट पर काम करता था.मैं इंडस्ट्री के बाकी लोगों के जैसा दोगला नहीं था. काम मिलने लगा और मैंने शुरुआती फिल्में पूरे दिल से नहीं की थीं. लगता था कि काम मिल रहा है, अच्छा पैसा है, और क्या चाहिए? मस्ती बराबर होनी चाहिए.’ फोटो साभार-@theadityapancholi/Instagram

उन्होंने आगे बताया कि समय बीतने के साथ समझ आया कि काम कितना जरूरी होता है. सबसे बड़ी मस्ती ही काम है और यही किसी भी अभिनेता के लिए उसका जीवन है. 90 के दशक में आदित्य उस वक्त की मैग्जीन का हॉट टॉपिक हुआ करते थे क्योंकि सबसे ज्यादा उन्हें लेकर ही खबरें छापी जाती थीं, जो निगेटिव होती थीं. हालांकि कभी भी आदित्य को इन बातों से फर्क नहीं पड़ा लेकिन उनका करियर जरूर प्रभावित हुआ. इस समस्या से निपटने के लिए उस वक्त आदित्य ने बाकी कुछ स्टार्स के साथ मिलकर एक कमेटी का गठन भी किया था. फोटो साभार-@theadityapancholi/Instagram

आपको बता दें कि आदित्य ने अपने करियर में सभी बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है, चाहे वे शाहरुख खान हों, अक्षय कुमार हों, अमिताभ बच्चन हों, धर्मेंद्र हों, या फिर अमरीश पुरी. उन्होंने 1986 में आई फिल्म ‘सस्ती दुल्हन महंगा दूल्हा’ से डेब्यू किया लेकिन असल पहचान 1990 में आई ‘सैलाब’, 1991 में आई ‘साथी’, 1992 में आई ‘तहलका’, 1994 में आई ‘आतिश’, और 1997 में आई ‘यस बॉस’ से मिली थी. फोटो साभार-@theadityapancholi/Instagram
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 04, 2026, 04:02 IST
homeentertainment
हीरो बनने आया 6 फीट 3 इंच की हाईट वाला एक्टर, विलेन बनकर छाया



