शख्स को कचरे में मिली पिता की 62 साल पुरानी पासबुक, रातों-रात बन गया करोड़पति

Last Updated:April 15, 2025, 22:26 IST
Unexpected Millionaire: एक शख्स को घर की सफाई के समय कचरे के ढेर में से अपने पिता की एक 62 साल पुरानी पासबुक मिली. जिसने उसको रातोंरात करोड़पति बना दिया.
एक व्यक्ति को कचरे में पिता की पासबुक मिली, जिससे वो करोड़पति बन गया. (Image:)
हाइलाइट्स
चिली के एक्सीक्विएल हिनोजोसा को सफाई के दौरान मिली 62 साल पुरानी पासबुक.पासबुक से हिनोजोसा को 10 करोड़ रुपये मिले.कोर्ट के आदेश पर सरकार ने पैसे वापस किए.
इंसानों की जिंदगी में कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं, जो किसी चमत्कार से कम नहीं लगतीं. ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ, जो एक पुराने कागज के टुकड़े की बदौलत रातों-रात करोड़पति बन गया. आमतौर पर सभी के घरों में कागज के छोटे-छोटे टुकड़े बिखरे पड़े होते हैं, कभी बिस्तर के नीचे तो कभी सोफे के नीचे. यहां तक कि पूरे घर में कचरे के रूप में भी कागज फैला ही होता है. हालांकि, ऐसा बहुत कम होता है कि एक बेकार कागज का टुकड़ा किसी की जिंदगी बदल दे. ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ, जिसके घर में एक ‘कचरे’ का टुकड़ा पड़ा था, जिससे उसे ढेर सारा पैसा मिल गया.
यह घटना चिली के रहने वाले एक्सीक्विएल हिनोजोसा नामक शख्स के साथ घटी. जिसने कभी नहीं सोचा था कि उसके पिता की मौत के 10 साल बाद उसे इस तरह से उनका आशीर्वाद मिलेगा. हिनोजोसा के पिता ने 1960-70 के दशक में बैंक में करीब 1.4 लाख रुपये जमा किए थे, ताकि उस पैसे से घर खरीद सकें. उनकी मौत हो गई और परिवार के किसी भी दूसरे सदस्य को इस पैसे के बारे में पता नहीं था.
घर में सफाई करते समय हिनोजोसा को 62 साल पुरानी पासबुक मिली. पासबुक से जुड़ा बैंक बहुत पहले ही बंद हो चुका था. शुरू में लगा कि पासबुक से हिनोजोसा को कोई फायदा नहीं होगा. लेकिन, उनकी नज़र पासबुक पर लिखे ‘स्टेट गारंटी’ शब्दों पर पड़ी. इसका मतलब था कि अगर बैंक डूब गया तो सरकार पैसे वापस कर देगी. हिनोजोसा को उम्मीद थी कि सरकार पैसे वापस कर देगी.
कौन हैं सिंगर केटी पैरी? अंतरिक्ष की सैर करने वाली पहली सिंगर, 14 मिनट में सच किया बचपन का सपना
जब उन्होंने पैसे मांगे तो सरकार ने शुरू में मना कर दिया. इसके बाद हिनोजोसा ने कानूनी लड़ाई लड़ी. आखिरकार, कोर्ट ने सरकार को हिनोजोसा को ब्याज सहित पैसे वापस करने का आदेश दिया. नतीजतन सरकार 1.2 मिलियन डॉलर (10,27,79,580 रुपये) वापस करने के लिए तैयार हो गई, जिससे वह रातों-रात करोड़पति बन गए.
First Published :
April 15, 2025, 22:26 IST
homeworld
शख्स को कचरे में मिली पिता की 62 साल पुरानी पासबुक, रातों-रात बन गया करोड़पति