8वीं फेल शख्स बिना कुछ किए जीता था लग्जरी लाइफ, कमाए 10000 करोड़, रईसी की वजह जान सन्न रह गई पुलिस – 8th fail man used to roam in luxury cars earns 10000 Crore rupees unbelievably Rajasthan police got shocked to know shocking secrets cyber fraud

Last Updated:February 28, 2025, 22:41 IST
Rajasthan Latest News : राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले लाजपत आर्य की कहानी हैरान करने वाली है. आठवीं फेल लाजपत लग्जरी लाइफ जीता था. लग्जरी कारों का काफिला लेकर घूमता था. कभी मजदूरी करने वाले लाजपत ने 10 ह…और पढ़ें
Rajasthan News : राजस्थान के श्रीगंगानगर के एक आठवीं फेल पिता और उसके 12वीं पास बेटे ने 10 हजार करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी की…
जयपुर. ये कहानी राजस्थान के श्रीगंगानगर के एक आठवीं फेल पिता और उसके 12वीं पास बेटे की. दोनों ने देश के 15 राज्यों के साढ़े तीन लाख लोगों को झांसे मे लिया और 10 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की ठगी कर ली. आरोपी लाजपत आर्य नायक और उसके एक बेटे दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लाजपत का दूसरा बेटा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपियों ने दो एप टिचेबल और कैपमोर एफएक्स बनवाए थे. आरोपी जागरूकता सेमिनार आयोजित करते थे और लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताते थे. शेयर मार्केट में सुरक्षित निवेश के तरीके बताते थे. इसके बदले 15-20 हजार रुपये फीस लेकर ट्रेनिंग देते थे. लोगों का भरोसा जीतने के बाद अपने दूसरे एप कैपमोर एफएक्स पर निवेश करवाते थे और ठगते थे.
लाजपत आठवीं फेल लेकिन झोलाछाप डॉक्टर है. उसका बेटा दीपक बारहवीं पास है. दस साल पहले दोनों मजदूरी करते थे. अब आप इनके पीछे लक्जरी कारों का काफिला है. श्री गंगानगर से लेकर जयपुर तक कई कोठियां हैं. झोलाछाप डॉक्टर लाजपत और उसके बेटा दीपक के पास आज 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति है.
ट्रेन में टिकट चेक कर रहा था TT, अचानक आई GRP, कहा- ‘तलाशी दीजिए’, जवाब सुनते ही मची भगदड़!
दस साल में दोनों ने हजारों करोड़ ठगी से कमाए हैं. ठगी के राज पर पर्दा पड़ा ही रहता अगर कर्नाटक के कट्टपा बाबू श्री गंगानगर के सदर थाने में साढे चार करोड़ की ठगी का केस इन बाप-बेटे के खिलाफ दर्ज नहीं करवाते. श्री गंगानगर पुलिस ने इस शिकायत की जांच की तो 75 खाते सामने आए जिनमें करोड़ों का लेनदेन मिला.
वर्दी पहने चौराहे पर खड़ी थी महिला, पुलिस टीम ने टोका तो बोली- ‘मैं तो दरोगा हूं…’, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन
एक खाता ऐसा मिला जिसकी स्पैम की 67 हजार शिकायत दर्ज मिलीं. आगे जांच की तो 15 राज्यों में 3.40 लाख शिकायतें इनकी साईबर ठगी की मिलीं. बाप बेटे की इस गैंग ने 3.40 लाख लोगों से दस हजार करोड़ की साइबर ठगी की. इस गैंग में चार और लोग है जो अभी फरार हैं.
ठसक के साथ ड्यूटी करने पहुंची लेडी दरोगा, थाने पहुंचते ही हो गई सस्पेंड, SP ने लिया एक्शन
आइये अब एक नजर डालते हैं कि इस गैंग में कौन क्या करता थाझोलाछाप डॉक्टर बलजीत मास्टर ट्रेनर का काम करता था और कमाने के तरीके बताता था. उसका 12वीं पास बड़ा बेटा अजय मास्टर माइंड है.कैपमोर एफएक्स कंपनी का एमडी है. बीकॉम पास सौरभ सेमिनारों में कैपमोर सॉफ्टवेयर की डिटेल समझाता था और लोगों को निवेश के बारे में बताता था.सौरभ की पत्नी सलौनी भी ट्रेनिंग देती थी. मीठी-मीठी बातों से निवेशकों को जाल में फंसाती थी. सोशल मीडिया ट्रेनर कर्मजीत टिचेबल और कैपमोर का सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग करता था.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 22:36 IST
homerajasthan
8वीं फेल शख्स ने कमाए 10000 करोड़,रईसी की वजह जान सन्न रह गई पुलिस