The absconding accused after selling illegal weapons was arrested by t | अवैध हथियार बेचने के बाद फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जयपुरPublished: Mar 01, 2023 06:13:18 pm
कानोता थाना पुलिस ने अवैध हथियार बेचने के मामले में एक हिस्ट्रीसीटर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर अवैध हथियार एक ऑटोमैटिक पिस्टल और कारतूस बरामद किया जा चुका है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से हथियार खरीदने के बारे में जानकारी जुटा रही है।
अवैध हथियार बेचने के बाद फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
कानोता थाना पुलिस ने अवैध हथियार बेचने के मामले में एक हिस्ट्रीसीटर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर अवैध हथियार एक ऑटोमैटिक पिस्टल और कारतूस बरामद किया जा चुका है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से हथियार खरीदने के बारे में जानकारी जुटा रही है।
एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) शुरू किया गया। 20 फरवरी को सूचना मिली थी कि भरत विहार जामडोली में एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है। इस पर एसीपी मेघचंद मीणा, थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने भरत विहार जामडोली से आरोपी जेडीए कॉलोनी पालड़ी मीणा निवासी रोहिताश मीणा को गिरफ्तार कर पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया गया।