The Accused Of Fraud, Who Was Absconding For 25 Years, Arrested – 25 साल से फरार चल रहा धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

तीन हजार रुपए का था इनाम

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने धोखाधड़ी कर 25 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्ष 1995 से फरार चल रहा था और उस पर तीन हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल कमिश्नर अजयपाल, डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद और एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने वांछित अपराधी उदय सिंह पुत्र उमेद सिंह गांव रानोली सीकर की तलाश की। 30 जून को टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल प्रेम सिंह को सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने स्थाई वारंट में गिरप्तार कर आरोपी को आदर्श नगर थाने के सुपुर्द कर दिया। आरोपी पर तीन हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था।
वांछित अपराधी उदय सिंह वर्ष 1995 में आदर्श नगर जयपुर में मैसर्स टाईम्स फाइडिंग फाइनेंस लि. कंपनी खोलकर कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर मोटी रकम हड़प कर कंपनी को बंद कर फरार हो गया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही हैं।