Rajasthan
Rented flat and started fraud of changing ATM card | किराए पर लिया फ्लेट और शुरू कर दी एटीएम कार्ड बदलने की ठगी

जयपुर. मुरलीपुरा पुलिस ने एटीएम बूथ पर लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा है।
जयपुर. मुरलीपुरा पुलिस ने एटीएम बूथ पर लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी नागौर निवासी प्रेम मेघवाल उर्फ प्रेम गोदारा, करौली निवासी हिम्मत सिंह गुर्जर और सवाईमाधोपुर निवासी देवांश कुमार शर्मा हैं। गिरोह का सरगना पांचवीं पास प्रेम मेघवाल ने जयपुर में वारदात करने के लिए करधनी इलाके में किराए पर फ्लैट लिया और साथियों को भी वहीं ठहराता था। इतना ही नहीं एटीएम बूथ की रैकी करने के लिए आरोपियों ने 92,500 रुपए मासिक किराए पर लग्जरी कार ले रखी थी।