The accused who broke the chain from the neck of women walking on the | राह चलती महिलाओं के गले से चेन तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

जयपुरPublished: Feb 04, 2024 10:16:56 pm
जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने राह चलती महिलाओं के गले से चेन तोड़ने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
राह चलती महिलाओं के गले से चेन तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने राह चलती महिलाओं के गले से चेन तोड़ने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से पावर बाइक बरामद की है। आरोपी पोक्सो एक्ट में बरेली उ.प्र से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर बरेली उ.प्र में करीब आधा दर्जन लूट, चेन स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाश कुमार गौतम सेक्टर-11 मालवीय नगर का रहने वाला है। आरोपी पावर बाइक से मुंह पर मास्क पहनकर कॉलोनियों में रैकी करता है। अकेली महिला मिलने पर सुनसान जगह देखकर महिला के पीछे से पावर बाइक लगाकर गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़कर फरार हो जाता है। वारदात के बाद आरोपी बाइक को मकान में खड़ी कर देता है। तोड़ी गई चेनों को जयपुर से बाहर सुनारों की दुकान पर बेचकर फरारी काटता है। गौरतलब है कि 30 सिंतबर को मानसरोवर निवासी श्रद्धा अग्रवाल बेटे को स्कूल लेने जा रही थी। इसी दौरान उसकी बाइक सवार बदमाश ने चेन तोड़ ली थी। पुलिस आरोपी से चेन बरामद करने का प्रयास कर रही है।