The accused who supplied liquor from door to door was arrested | डोर टू डोर शराब की सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जयपुरPublished: Jan 07, 2024 09:46:36 pm
जयपुर। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने डोर टू डोर शराब की सप्लाई करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है।
डोर टू डोर शराब की सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने डोर टू डोर शराब की सप्लाई करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से अलग अलग ब्राण्ड की शराब बरामद की है। पुलिस इस इस मामले में गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है।
थानाप्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमन पठान दादाबाड़ी कोटा का रहने वाला है। जबकि उसका साथी प्रवीण मीणा भागने में सफल हो गया। पुलिस ने बताया कि एसआई मदरूप गश्त पर रहे थे। सूचना मिली थी कि डोर टू डोर शराब की सप्लाई की जा रही है। इस पर शराब की सप्लाई करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। रात डेढ़ बजे बाइक पर दो व्यक्ति शराब की सप्लाई करने आए। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अमन को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शराब की सप्लाई का पूरा नेटवर्क और लेन-देन का हिसाब तूंगा बस्सी हाल गैटोर रोड जवाहर सर्कल निवासी अजय मीना कर रहा था। पुलिस अजय मीना की तलाश कर रही है।