एक्टर को निगेटिव रोल निभाना पड़ा भारी, नाराज महिला ने सरेआम मारा थप्पड़, VIDEO वायरल
नई दिल्ली: फिल्म ‘लव रेड्डी’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला दर्शक ने तेलुगू एक्टर एनटी रामास्वामी पर हमला कर दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना गुरुवार 24 अक्टूबर को हुई, जब एनटी रामास्वामी और अन्य कलाकारों के साथ फैंस को सर्प्राइज करने के लिए हैदराबाद के एक थिएटर पहुंचे हुए थे. महिला ने एनटी रामास्वामी पर तब हमला किया, जब कलाकार फैंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दे रहे थे. महिला ने एक्टर का कॉलर पकड़कर उन पर थप्पड़ों की बौछार कर दी, जो जाहिर तौर पर उनके ऑन-स्क्रीन रोल से नाराज थी.
घटना का वीडियो लव रेड्डी के एक सीन से शुरू होता है जिसमें एनटी रामास्वामी का किरदार अपने सिर पर पत्थर से वार करता है. फिर वह अपनी ऑनस्क्रीन बेटी को मारने के लिए पत्थर का इस्तेमाल करता है. क्लिप फिर थिएटर के एक दृश्य में कट जाती है जहां फिल्म का दल प्रशंसकों को धन्यवाद देने के लिए कतार में खड़ा होता है. महिला को कई बार थप्पड़ मारने से पहले रामास्वामी के पास आक्रामक तरीके से आते देखा गया है.
— What The Fuss (@fuss_official) October 25, 2024