कभी नौकरी की तलाश में दर-दर भटका एक्टर, सिगरेट बेचने का भी किया काम, आज कहलाते हैं एक्टिंग के मास्टर
नई दिल्ली. केके मेनन ने अपने अब तक के करियर में फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदार से बड़े पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी है. आज एक्टर अपन 59वां जन्मदिन मना रहे हैं अपने किरदारों में तो वह जान फूंक देते हैं. अपने दमदार डायलॉग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले बॉलीवुड कलाकार केके मेनन ने छोटे किरदारों से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था.
2 अक्टूबर 1966 को केरल में जन्मे मेनन का बचपन पुणे में ही बीता. उन्होंने अपनी पढ़ाई भी पुणे से ही पूरी की। मुंबई से एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद केके मेनन ने एक विज्ञापन कंपनी में काम करने के साथ अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी. वहां उन्हें वह संतुष्टि नहीं मिली जो वह अपने काम से पाना चाहते थे. इसके बाद मेनन ने मन बनाया कि वह अब थिएटर में काम करेंगे. करियर के प्रति अपना फोकस बदलते हुए केके मेनन ने थिएटर प्रोडक्शन में हाथ आजमाना शुरू किया। थिएटर से सीधे उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा.
‘एक दिन राजेश खन्ना खत्म हो जाएगा’, पति का अपमान देख तिलमिला उठी थीं सुपरस्टार की पत्नी, सच हुई थी भविष्यवाणी
थियेटर से मिला एक्टिंग का रास्ता
केके मेनन ने अपने करियर की शुरुआत फिजिक्स और फिर MBA जैसे क्षेत्रों से की. इसके बाद उन्होंने नौकरियां तलाशन शुरू किया, लेकिन नौकरी भी नहीं मिली. जैसे ही उन्होंने अपनी असली रुचि की ओर कदम बढ़ाया, थियेटर की दुनिया के बाद उन्हें एक्टिंग में अपने सपनों का रास्ता मिला. उनका पहला बड़ा ब्रेक ‘महात्मा वर्सेज गांधी’ नामक नाटक से मिला, इसमें उन्होंने दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया.
नसीरुद्दीन शाह के साथ किया कामइसके बाद अभिनेता ने मन बनाया कि वह एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाएंगे, इसके लिए केके मेनन ने दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह को अपना गुरु बनाकर उनसे एक्टिंग के गुर सीखे. नसीरुद्दीन ने मेनन का काम देखा और वह बेहद खुश हुए और उन्हें अपने एक नाटक में एक रोल प्ले करने का मौका दिया. नसीरुद्दीन शाह के सामने केके मेनन ने कहा था कि वह एक्टिंग सीखने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है.
बता दें कि मेनन को 1995 में फिल्म ‘नसीम’ में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में उन्होंने एक छोटा किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज उनकी एक्टिंग और उनके शानदार डायलॉग के लाखों लोग दीवाने हैं. केके मेनन टीवी शो के अलावा वेब सीरीज और फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं. वह ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘गुलाल’, ‘हैदर’, ‘बेबी’, ‘गाजी अटैक’, ‘वोडका डायरीज’ ‘लाइफ इन एक मेट्रो’ और ‘सरकार जैसी फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुके हैं.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 11:57 IST