Entertainment
डेढ साल बिस्तर पर रहा एक्टर, स्क्रिप्ट सुनते ही शूटिंग की चालू, ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म, 1 डायलॉग ने बनाया स्टार
05
साल था 2006 और फिल्म थी “फिर हेरा फेरी”, मनोज जोशी ने इस फिल्म में कचरा सेठ का किरदार निभाया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग इतने शानदार थे कि दर्शकों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया और उन्हें नई पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने गोलमाल, चुप चुप के, भागम भाग, विवाह, हमको दीवाना कर गये, गुरु, भूल भुलैया और मेरे बाप पहले आप समेत कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई.(फोटो साभार: actormanojjoshi)