काम न मिलने से परेशान था एक्टर, इंडस्ट्री छोड़ने का कर लिया था फैसला, ‘धुरंधर’ ने 1 झटके में चमका दी किस्मत

Last Updated:December 27, 2025, 12:13 IST
रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ में विलेन डोंगा का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए एक्टर नवीन कौशिक ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. नवीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि एक वक्त ऐसा था जब वो एक्टिंग की दुनिया से पूरी तरह निराश हो चुके थे और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुके थे. उन्हें लग रहा था कि शायद अब उनके लिए यहां जगह नहीं बची है. लेकिन उनकी किस्मत तब बदली जब डायरेक्टर आदित्य धर ने धुरंधर फिल्म ऑफर की.
ख़बरें फटाफट
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ में फेमस हुआ नवीन कौशिक का किरदार.
नई दिल्ली. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. रिलीज के 22 दिन के बाद भी इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. ‘धुरंधर’ फिल्म ‘छावा’ को पीछे छोड़ते हुए साल 2025 की की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म में ‘डोंगा’ का किरदार भी आइकॉनिक रहा, जो रहमान डकैत का राइट हैंड था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डोंगा का किरदार निभाने वाले नवीन कौशिक फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़कर जा रहे थे, लेकिन इस फिल्म ने उनके अंदर दोबारा काम करने का हौसला बढ़ाया.
‘धुरंधर‘ में डोंगा का रोल नवीन कौशिक ने निभाया है, जो आदित्य धर की फिल्म मिलने से पहले काम न मिलने, कई रिजेक्शन, टूटते आत्मविश्वास और काम मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे. नवीन कौशिक ने फिल्म से जुड़ी कुछ फोटोज शेयर की हैं और फिल्म साइन करने से लेकर फिल्म के आखिरी दिन को भावनाओं में पिरोकर लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक अभिनेता बनना भरोसे पर निर्भर करता है. सबसे पहले, अपने परिवार, दोस्त, फिल्मी जगत और आखिर में दर्शकों को भरोसा दिलाना जरूरी है, लेकिन इसमें खुद पर भरोसा कम हो जाता है. बहुत सारे रिजेक्शन, कास्टिंग कॉल का जवाब न मिलना, नेटवर्किंग करना और अच्छा काम न मिलने से आत्मविश्वास कम होता जाता है.’
View this post on Instagram



