साईं बाबा का रोल निभाने वाले एक्टर ICU में भर्ती, 86 की उम्र में हुई गंभीर बीमारी, परिवार ने मांगी आर्थिक मदद

Last Updated:October 29, 2025, 22:18 IST
‘शिरडी के साईं बाबा’ एक्टर सुधीर दलवी आईसीयू में भर्ती हैं. वह 8 अक्टूबर से अस्पताल में हैं. 86 साल के एक्टर सेप्सिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. उनकी फैमिली ने फैंस और शुभचिंतकों से आर्थिक मदद की अपील की है.
ख़बरें फटाफट
‘शिरडी के साईं बाबा’ एक्टर सुधीर दलवी की हालत बिगड़ गई.
मुंबई. दिग्गज एक्टर सुधीर दलवी 8 अक्टूबर से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने साल 1977 में आई फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ में साईं बाबा का रोल निभाकर पॉपुलैरिटी पाई थी. सुधीर 86 साल के हैं और गंभीर सेप्सिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. एक गंभीर इन्फेक्शन है. इसके लिए तुरंत आईसीयू में ट्रीटमेंट की जरूरत होती है. सुधीर के फैमिली ने खुलासा किया है कि उनके मेडिकल ट्रीटमेंट का खर्च पहले ही ₹10 लाख से ज्यादा का हो चुका है.
फैमिली ने आगे कहा सुधीर दलवी का ट्रीटमेंट कॉस्ट ₹15 लाख तक जा सकती है. उन्होंने अब फैंस और शुभचिंतकों से उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील की है. माय पुणे पल्स के मुताबिक, उनकी फैमिली के सदस्य ने कहा, “हम उनके इलाज को जारी रखने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खर्च हमारे बस से बाहर हैं.”
सदस्य ने आगे कहा, “हम सभी से अनुरोध करते हैं जिन्होंने उनके काम को पसंद किया है, इस कठिन समय में हमारी मदद करें.” एक टीवी निर्देशक ने कहा, “सुधीर जी ने अपने परफॉर्मेंस के जरिए लोगों के जीवन में विश्वास और शांति लाई. उन्हें इस स्थिति में देखना दर्दनाक है, और हम आशा करते हैं कि इंडस्ट्री उन्हें उसी तरह समर्थन देगा जैसे उन्होंने हमेशा अपने कला को समर्थन दिया.”
सुधीर दलवी ने इन फिल्मों में काम किया
बता दें, सुधीर दलवी ‘शिरडी के साईं बाबा’ में साईं बाबा की शांत और आध्यात्मिक भूमिका के बाद घर-घर में पहचाने जाने लगे. उनके इस किरदार ने लोगों के बीच एक खास बॉन्ड बनाया. यहां तक कि लोगों को लगने लगा कि साईं बाबा उन्हीं की तरह दिखते होंगे. सुधीर दलवी ने बात में ‘आनंद आश्रम’, ‘जूली’ और ‘नास्तिक’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. 1980 और 1990 के दशक के दौरान कई पॉपुलर टीवी शो में भी काम किया
एक्टिंग छोड़ने के बाद आर्थिक संकट का सामना कर रहे सुधीर दलवी
सुधीर दलवी का दशकों लंबा करियर रहा लेकिन एक्टिंग छोड़ने के बाद उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा. उनके परिवार का मैसेज एक इमोशनल अपील की. उन्होंने कहा, “हम सभी से अपील करते हैं जो उन्हें साईं बाबा के रूप में याद करते हैं या उनके काम की प्रशंसा करते हैं, आगे आएं. हर योगदान, चाहे वह कितना भी छोटा हो, इस महत्वपूर्ण समय में हमारी मदद करेगा.”
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 29, 2025, 22:09 IST
homeentertainment
साईं बाबा का रोल निभाने वाले एक्टर ICU में भर्ती, परिवार ने मांगी आर्थिक मदद



