अमिताभ बच्चन की कई हिट फिल्मों में नजर आ चुका एक्टर, ‘महाभारत’ के 1 रोल ने बदली इमेज, बन बैठा खूंखार विलेन
नई दिल्ली. बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में जिस किसी ने भी काम किया. उन्हें इस शो से बड़ी और खास पहचान मिली. शो के हर किरदार को भी काफी पसंद किया गया था. इस पौराणिक शो में कंस के किरदार में नजर आ चुके गोगा कपूर कपूर को ये रोल निभाना काफी भारी पड़ा था. गोगा का असली नाम रविंदर कपूर है. इंडस्ट्री में उनकी गिनती खूंखार विलेन में होती है.
गोगा कपूर ने हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया. अक्सर वह फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आते थे. अपने सिने करियर में उन्होंने 120 से ज्यादा फिल्मों में किया है. ज्यादातर फिल्मों में खलनायक या गैंगस्टर की भूमिका में ही नजर आते थे. लेकिन महाभारत में कंस किरदार निभाना तो उनके करियर के लिए बहुत गलत साबित हुआ था. इस रोल के बाद तो उनकी पूरी इमेज ही बदल गई थी.
जितेंद्र ने बनाया रिकॉर्ड, जिसे राजेश खन्ना-अमिताभ भी नहीं तोड़ पाए, 1960 से 1990 तक किया इंडस्ट्री पर राज
1971 में किया था डेब्यूगोगा ने अपने करियर में कई बेहतरीन रोल निभाए हैं. लेकिन असली पहचान उन्हें विलेन के तौर पर ही मिली. साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म ज्वाला से उन्होंने अपने सिने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्मों जंजीर, यादों की बारात, हेरा फेरी, कयामत से कयामत तक, तूफान, खून पसीना, घाटा, मिस्टर नटवरलाल, दोस्ताना, शान, याराना, लावारिस, सत्ते पे सत्ता, शक्ति, कुली, बेताब, अग्निपथ, हातिमताई, शोले और तूफान, शक्तिमान, रिफ्यूजी, हिंदुस्तान की कसम, रन और चंद्रमुखी जैसी कई हिट फिल्मों में दमदार रोल निभाए थे.
‘महाभारत’ के एक रोल ने बिगाड़ दी थी इमेजगोगा ने जब बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कंस का किरदार निभाया तो उन्हें इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन इस किरदार को निभाने के बाद उनकी पूरी इमेज ही खराब हो गई थी. एक तरह से उनका करियर ही खाक में मिल गया था. इस रोल को बाद लोग उनसे असल जिंदगी में नफरत करने लगे थे. लोग उन्हें देखते ही अत्याचारी, जालिम कहने लगे थे.खुद गोगा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोग उन्हें रोक-रोककर पूछा करते हैं कि आपने अपनी बहन देवकी के साथ ऐसा क्यों किया?
बता दें कि अपने एक्टिंग करियर में यूं तो गोगा कपूर ने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया था. उन्होंने डाकू शैतान सिंह से लेकर दिनकर राव और डॉन जैसे कई किरदार निभाए और लोगों के जहन में अमिट छाप छोड़ी, अपने एक्टिंग करियर में टीवी धारावाहिक में भी बहुत काम किया. महाभारत में कंस का किरदार ,जय वीर हनुमान में रावण जैसे रोल निभाए. लेकिन उनके कंस के किरदार को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood actors, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 20:07 IST