ऋषि कपूर संग हिट जोड़ी के बाद भी बर्बाद हुआ करियर! सेट पर टूटी चप्पल पहनकर पहुंची थीं एक्ट्रेस

Last Updated:April 15, 2025, 07:02 IST
वो खूबसूरती हसीना जिन्होंने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया. साल 1985 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो यश चोपड़ा भी उनके मुरीद हो गए थे. एक्ट्रेस न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपने एक्टि…और पढ़ें
पर्दे पर आते ही दिल जीत लेती थीं ये हसीना
हाइलाइट्स
फराह नाज ने 1985 में एक्टिंग करियर शुरू किया.ऋषि कपूर के साथ फराह की जोड़ी हिट रही.गुस्से के कारण फराह का करियर बर्बाद हुआ.
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की वो खूबसूरत हसीना फराह नाज का कहना था कि काम पाने के लिए संघर्ष नहीं किया, लेकिन सफलता पाने के बाद उसे कामय रखने के लिए काफी संघर्ष किया. ऋषि कपूर के साथ जिनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी. आज उनकी बहन तब्बू तो हिट की गारंटी बनी हुई है.
बॉलीवुड में दो स्टार्स के बीच की खींच-तान होना बहुत आम बात है. लेकिन फराह नाज इतनी गु्स्से वाली एक्ट्रेस थीं कि उन्होंने माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की भी क्लास लगा दी थी. उन्होंने फिल्म के सेट पर तो अपने को-स्टार को तमाचा जड़ दिया. लेकिन, इसी गुस्से ने एक अभिनेत्री का करियर पूरी तरह बर्बाद कर दिया. उनकी इसी हरकत के चलते उनका करियर तबाह हो गया.
राज कपूर की 6 साल की मेहनत, रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हुई ढेर! – हिंदी
टूटी चप्पल पहन के गई थी सेट परफराह ने Entertainment Evoke को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि एक्टिंग की दुनिया में चांस उन्हें बहुत आसानी से मिल गया था. महज 15-16 साल की उम्र में ही उन्हें एक्ट्रेस बनने का चांस मिल गया था. एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब यश चोपड़ा ने उन्हें सेट पर बुलाया था तो पूरे सेट पर मेरा इंतजार हो रहा था कि यश चोपड़ा ने एक खूबसूरत हीरोइन को कास्ट किया है, वो आने वाली है. लेकिन जब मैं गई तो वहां मेरी चप्पल टूटी हुई थी, मेरीट टूटी चप्पल देखकर लोगों ने उनका बहुत मजाक बनाया था और मैं उस वक्त बहुत रोई थीं.
चंकी पांडे को जड़ दिया था थप्पड़फराह नाज ने एक के बाद एक फिल्में साइन की. यश चोपड़ा ने उन्हें स्टार बना दिया. एक वक्त में आकर वह इडंस्ट्री में हिट की गारंटी बन गईं. वह मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं. लेकिन वह अपने गुस्से पर कभी काबू नहीं कर पाईं. फिल्म ‘कसम वर्दी की’की शूटिंग के दौरान भी उनकी चंकी पांडे से अनबन हो गई थीं. उन्होंने एक्ट्रेस से मजाक किया तो उन्हें बुरा लग गया था. उन्होंने चंकी पांडे को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं फिल्म‘रखवाला’ में काम करने से पहले उन्हें जब पता चला कि अनिल कपूर फिल्म में माधुरी को लाना चाहते हैं, तो उन्होंने माधुरी और अनिल कपूर दोनों की क्लास लगा दी थी.
बता दें कि ऋषि कपूर के साथ फराह फिल्म नसीब अपना अपना में नजर आई थीं. ये फिल्म उस दौर में बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में फराह और ऋषि कपूर की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 15, 2025, 07:02 IST
homeentertainment
टूटी चप्पल पहनकर सेट पर आती थीं एक्ट्रेस, ऋषि कपूर कर संग हिट थी जोड़ी