क्रिकेटर के प्यार में पागल हुई एक्ट्रेस, घरवाले बने विलेन, वरना होती राजघराने की बहू

Last Updated:February 13, 2025, 22:49 IST
Ajay Jadeja Incomplete Love Story : अजय जडेजा पर कई लड़कियां फिदा थीं. वह बेहद हैंड्सम क्रिकेटर थे.इस ऑलराउंडर का 90 के दौर में मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ भी नाम जुड़ा. दोनों एक दूसरे को लाइफ पार्टनर…और पढ़ें
अजेय जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
नई दिल्ली. ऑलराउंडर अजय जडेजा 90 के दौर में टीम इंडिया के हैंड्सम क्रिकेटर में से एक थे. जडेजा पर लड़कियां जान छिड़कतीं थी. उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई. जडेजा राजघराने से आते हैं. क्रिकेटर की जिंदगी में नाम, पैसा और शोहरत के साथ साथ चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी. उन दिनों क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच अफेयर की बातें आम थीं. उस दौर की टॉप की एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी इस ऑलराउंडर की दीवानी हो गई थी. यहां तक कि माधुरी इस क्रिकेटर को अपना बनाने के लिए सबकुछ छोड़ने को तैयार भी थीं.लेकिन दोनों का मिलन नहीं हो सका.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजय जडेजा (Ajay Jadeja) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक फोटोशूट के दौरान मिले. जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. इस दौरान दोनों के बीच प्यार पनपना शुरू हुआ था. उस समय दोनों की रोमांटिक तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उस समय ये भी कहा गया कि अजय जडेजा को फिल्मों में लाने के लिए माधुरी ने फिल्म निर्माताओं से भारतीय क्रिकेटर की सिफारिश की थी. अजय जडेजा फिल्मों में भी नाम कमाना चाहते थे. हालांकि क्रिकेट के बाद अजय जडेजा ने फिल्मों में भी किस्मत आजमाया लेकिन वह क्रिकेट की तरह बॉलीवुड़ में सफल नहीं हो सके.
कब और कितने बजे खेला जाएगा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड फाइनल, भारत में कहां देख सकते हैं लाइव, जानिए पूरी डिटेल
जडेजा- माधुरी की लव स्टोरी का दर्दनाक अंत हुआअजय जडेजा और माधुरी दीक्षित की लव स्टोरी का द एंड अच्छा नहीं हुआ. कभी फैमिली तो कभी हालात विलेन बनकर दोनों की लाइफ में रुकावटें पैदा करती रहीं. जडेजा एक शाही फैमिली से आते हैं. तब माधुरी दीक्षित के साथ यह उनके रिश्ते के खिलाफ था. वहीं माधुरी दीक्षित सामान्य परिवार से आती हैं. दोनों फैमिली के बीच खींचतान कम होती, उससे पहले ही अजय जडेजा के करियर पर खतरे के बादल मंडराने लगे. उन्हें मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ मैच फिक्सिंग के आरोपों का सामना करना पड़ा. इस पूरे प्रकरण में उन पर 5 साल का बैन लगाया गया, हालांकि जनवरी 2003 में दिल्ली हाई कोर्ट ने उन पर लगा बैन हटा दिया था.
फिक्सिंग में नाम आने के बाद माधुरी की फैमिली ने जडेजा से दूरी बना लीजब अजेय जडेजा का नाम मैच फिक्सिंग में आया तब उनके साख पर बट्टा लग गया. ये देखकर माधुरी दीक्षित की फैमिली दोनों के रिश्ते के खिलाफ हो गई. कुछ समय बाद अजय जडेजा ने पॉलिटिशियन जया जेटली की बेटी अदिति जेटली से शादी रचा ली. वहीं माधुरी दीक्षित की मुलाकात डॉ. श्रीराम नेने से हुई. माधुरी ने साल 1999 में डॉ नेने को अपना हमसफर बना लिया. शादी के बाद माधुरी अमेरिका जाकर बस गईं. माधुरी और नेने के दो बेटे हैं. बड़े बेटे अरिन का जन्म 2003 में हुआ था, वहीं दूसरे बेटे रयान का जन्म 2005 में हुआ था.
जामनगर रियासत के महाराजा हैं अजय जडेजाबीते कुछ समय से 57 साल की माधुरी दीक्षित रियलिटी टीवी शोज को जज कर रही हैं. वहीं 54 साल के अजय जडेजा कमेंटेटर के तौर पर क्रिकेट की दुनिया से अभी भी जुड़े हुए हैं. भारतीय टीम का कप्तान रह चुके अजय जडेजा पिछले साल जामनगर रियासत के महाराजा बन गए. 12 अक्टूबर, 2024 को दशहरा के शुभ अवसर पर महाराजा शत्रुसल्य सिंह जी दिग्विजयसिंह जी जडेजा ने जामनगर शाही सिंहासन के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान किया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 13, 2025, 22:48 IST
homecricket
क्रिकेटर के प्यार में पड़ी हीरोइन, घरवाले बने विलेन, वरना होती राजघराने की बहू