Entertainment

एक्ट्रेस ने हिंदू धर्म में रचाई शादी, पति ने खुलेआम कहा था – ‘ब्राह्मण हूं, किसी की हिम्मत नहीं जो मेरी पत्नी के…’ – muslim actress shabana raza married to actor manoj bajpayee family man actor once says I am Brahmin our wedding will last if change values

मुंबई. मनोज बाजपेयी और एक्ट्रेस शबाना रजा की शादी के 18 साल हो चुके हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि यह मनोज की दूसरी शादी थी. मनोज की पहली शादी अरेंज मैरिज थी. जब मनोज मुंबई आए तो संघर्ष के दिनों में उनकी पहली शादी टूट गई थी. मनोज और शबाना की मुलाकात 1998 में ही ‘सत्या’ फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई थी. सत्या से मनोज को पहचान मिली. 1998 में आई फिल्म ‘करीब’ से शबाना भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी थीं. करीब फिल्म में स्क्रीन पर उन्हें नेहा के नाम से क्रेडिट दिया गया था. दोनों जल्द ही एकदूसरे को पसंद करने लगे. 8 साल तक डेट करने के बाद 2006 में दोनों ने शादी कर ली थी. शबाना ‘होगी प्यार की जीत’ और ‘फिजा’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.

मनोज बाजपेयी और एक्ट्रेस शबाना रजा की शादी के 18 साल हो चुके हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि यह मनोज की दूसरी शादी थी. मनोज की पहली शादी अरेंज मैरिज थी. जब मनोज मुंबई आए तो संघर्ष के दिनों में उनकी पहली शादी टूट गई थी. मनोज और शबाना की मुलाकात 1998 में ही ‘सत्या’ फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई थी. सत्या से मनोज को पहचान मिली. 1998 में आई फिल्म ‘करीब’ से शबाना भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी थीं. करीब फिल्म में स्क्रीन पर उन्हें नेहा के नाम से क्रेडिट दिया गया था. दोनों जल्द ही एकदूसरे को पसंद करने लगे. 8 साल तक डेट करने के बाद 2006 में दोनों ने शादी कर ली थी. शबाना ‘होगी प्यार की जीत’ और ‘फिजा’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.

‘इंटर-फेथ मैरिज को लेकर कभी समस्या नहीं हुई’कई मौकों पर मनोज ने बताया कि उन्हें इंटर-फेथ मैरिज को लेकर किसी भी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. मनोज ने अपने एक इंटरव्यू में सामाजिक दबाव का जिक्र जरूर किया. एक्टर का कहना था कि उनका परिवार बहुत ही खुले विचारों के हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘इंटर-फेथ मैरिज से कभी कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि मेरे पैरेंट्स और मेरी पत्नी शबाना के माता-पिता बहुत ही खुले विचारों के थे. यही वजह रही कि हमें किसी तरह की समस्या नहीं हुई. दूसरी बात यह है कि दो लोगों को जिंदगी साथ में बितानी होती है. इसलिए जो लोग समझदार होते हैं उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं होता. जो लोग समझदार नहीं होते, उनकी भगवान भी मदद नहीं कर सकता.’

‘परिवार ने आज तक हमारी शादी पर आपत्ति नहीं जताई’एक अन्य इंटरव्यू में मनोज ने कहा था, ‘मैं ब्राम्हण परिवार से हूं. मेरी पत्नी के परिवार की बड़ी प्रतिष्ठा है लेकिन हैरानी की बात यह है कि हम दोनों में से किसी के भी परिवार ने आज तक हमारी शादी पर आपत्तिनहीं जताई है. मेरी पत्नी को अपने मुस्लिम होने पर गर्व है. मुझे अपने हिंदू होने पर गर्व है. हमारे बीच कभी भी इन चीजों को लेकर टकराव नहीं होता.

मनोज ने कहा, ‘शबाना से मेरी शादी धर्म से ज्यादा उन मूल्यों के बारे में है जिसमें हम दोनों का विश्वास है. वो ऐसी चीजें है जिनके बारे में हम बात नहीं करते. वो अनकही बाते हैं. कल अगर हम दोनों में से किसी केमूल्य बदल जाते हैं तो हमारी शादी नहीं चल पाएगी.’

मेरी पत्नी बहुत ज्यादा धार्मिक नहीं : मनोज बाजपेयीमनोज ने यह भी कहा था, ‘मेरी पत्नी बहुत ज्यादा धार्मिक नहीं है. वो स्पिरिचुअल हैं. बहुत अध्यात्मिक हैं. अगर लोग मेरी वाइफ के धर्म के बारे में कोई बात करते भी हैं तो उनकी इतनी हिम्मत कभी नहीं होगी कि वो मेरे सामने ये बात कह सकें. क्योंकि उन्हें पता है कि मैं जवाब देने से नहीं कतराता. मैं इस तरह की बातों को लेकर बहुत सख्त हूं. मैं उनसे इसी सख्ती से पेश आता हूं. अगर मेरे दोस्त कोई ऐसी बात करते हैं जो नहीं करनी चाहिए तो मैं उसे स्वीकार नहीं कर पाता, इसलिए आज भी लोग मेरे गुस्से की बात करते रहते हैं.’

Tags: Bollywood news, Manoj Bajpayee

FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 23:09 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj