वन नाइट स्टैंड से प्रेग्नेंट हो गई थी एक्ट्रेस, अकेले कराया था अबॉर्शन, फैसले पर बोलीं- ‘उस वक्त पता नहीं था…’

Last Updated:October 17, 2025, 08:23 IST
एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने बताया था कि वो वन नाइट स्टैंड से प्रेग्नेंट हो गई थीं. उन्होंने अकेले ही जाकर अबॉर्शन कराया था हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने इस फैसले के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें उस वक्त नहीं पता था कि वो सही कर रही हैं कि नहीं, लेकिन आज वो जानती हैं कि वो सही थीं.
ख़बरें फटाफट
एक्ट्रेस ने अपने अबॉर्शन पर चुप्पी तोड़ी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड में काफी कम ऐसे सितारे होते हैं जो पूरी दुनिया के सामने अपने दुख दर्द के बारे में खुलकर बात करते हैं और उसका डटकर सामना करते हैं. कुब्रा सैत ने अपने एक ऐसे ही दर्द के बारे में पूरी दुनिया के सामने बात की थी. उन्हें उनकी जिंदगी में एक ऐसी तकलीफ का सामना करना पड़ा था जिसकी शायद उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. वह शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं. नौबत ये थी कि उन्हें अबॉर्शन करवाना पड़ा. वो पल ऐसा था जब उस एक्ट्रेस ने खुद अकेले वो लड़ाई लड़ी. जहां एक ओर शरीर साथ नहीं दे रहा था वहां दूसरी ओर, लोगों के तानों का डर सता रहा था. हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने इस फैसले के बारे में बात की.
विरल भयानी के साथ बात करते हुए कुब्रा सैत ने अपनी जिंदगी के इस फैसले को सबसे मुश्किल फैसले में से एक बताया. कुब्रा कहती हैं कि अबॉर्शन कराना उनके लिए आसान नहीं था. भावनात्मक उथल-पुथल के बारे में बात करते हुए, कुब्रा ने कहा, ‘उस घटना को कई साल हो गए हैं, और मुझे इसके बारे में सोचने और इससे उबरने का पर्याप्त समय मिला है. लेकिन जब आपके जीवन में ऐसा पल आता है, तो आप खुद को उलझन में पाते हैं क्योंकि आपके साथ आपका विश्वास, आपकी जिम्मेदारियां और आपके आस-पास की दुनिया होती है. आप जानते हैं कि आपकी क्या जिम्मेदारियां हैं, आप जानते हैं कि समाज आपको कैसे देखता है, और आप सही और गलत के बीच फंसे हुए महसूस करते हैं.’
कुब्रा सैत
कुब्रा सैत उस वक्त अपने फैसले पर श्योर नहीं थीं
वो आगे कहती हैं, ‘उस समय, आपको असल में पता नहीं होता है कि आप जो फैसला ले रहे हैं वो सही है या नहीं. लेकिन आज, मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकती हूं कि मैंने जो निर्णय तब लिया था, वह मेरे लिए सही था. क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैंने कोई गलती भी की होती, तो भगवान देख रहे होते और मुझे वहां, परलोक में, इसके परिणामों का सामना करना पड़ता.’
सालों बाद कुब्रा ने तोड़ी थी चुप्पी
कुब्रा ने पहले खुलासा किया था कि इस अनुभव को समझने में उन्हें सालों लग गए. उन्होंने याद किया कि वर्षों बाद एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान, वह अक्सर अस्वस्थ महसूस करती थीं. उनका ब्लड प्रेशर हाई रहता था और उन्हे चिड़चिड़ापन महसूस होता था, लेकिन उन्होंने अपने आस-पास के लोगों के साथ यह साझा नहीं किया कि वह क्या झेल रही थीं.
‘सैक्रेड गेम्स’ एक्ट्रेस ने साल 2022 में अपनी किताब ‘ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ में अपनी जिंदगी के सभी अनुभवों को शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें इस किताब को लिखने के दौरान महसूस हुआ कि उन्हें अपने और अपने फैसलों के प्रति दयालु होना चाहिए.
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 17, 2025, 08:23 IST
homeentertainment
वन नाइट स्टैंड से प्रेग्नेंट हो गई थी एक्ट्रेस, अकेले कराया था अबॉर्शन