Entertainment
9 साल तक फ्लॉप पर फ्लॉप देती रही एक्ट्रेस, लेकिन रत्तीभर नहीं घटा स्टार्डम, करारे अंदाज से आज भी थर्राता है बॉलीवुड
01
साल 2015 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ (Tanu Weds Manu Returns) कंगना की आखिरी सुपरहिट फिल्म रही थी. इस फिल्म ने 148 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी. इसके बाद से कंगना ने हिट फिल्म का स्वाद नहीं चखा था. इसके बाद 2015 में ‘आई लव न्यूयॉर्क’ फिल्म कंगना की महाफ्लॉप रही. इसके बाद ‘कट्टी-बट्टी’ (Katti Batti 2015), ‘रंगून’ (Rangoon 2017), ‘सिमरन’ (Simran 2017), ‘मणि कर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ (Manikarnika-The Queen Of Jhansi 2019), ‘जजमेंटल है क्या’ (Judgementall Hai Kya 2019) जैसी फिल्में महाफ्लॉप रहीं. (फोटो साभार-Instagram@kanganaranaut)