एक्ट्रेस ने रिपोर्टर की लगाई फटकार, स्लीवलैस ब्लाउज पर किया था ऐसा सवाल, पहले साधी चुप्पी और 1 वीक बाद लताड़ा

Last Updated:May 20, 2025, 15:49 IST
साउथ सिनेमा की एक हीरोइन ने एक रिपोर्टर को आड़े हाथों लिया जिसने एक फिल्म इवेंट में उनके पहनावे पर सवाल उठाया और मीडिया की चुप्पी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं ने उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित किया …और पढ़ें
नई दिल्लीः मूवी लवर्स न सिर्फ अपने पसंदीदा स्टार के अभिनय पर गौर करते हैं बल्कि वे उनकी हर एक्टीविटी और लाइफस्टाइल को भी नोटिस करते हैं. कई बार स्टार अपने पहनावे को लेकर भी अटेंशन लेते हैं, वे कभी ट्रोल होते हैं तो कभी तारीफें पाते हैं. हाल ही में एक अभिनेत्री के पहनावे को लेकर भी सवाल किया गया था, जिसका उन्होंने एक वीक बाद में जवाब दिया है. दरअसल, हाल ही में तमिल अभिनेत्री और एंकर ऐश्वर्या रघुपति ने अपने पहनावे के बारे में पूछे जाने पर चुप रहने के लिए मीडिया बिरादरी पर पलटवार किया. उन्होंने दो सप्ताह पहले हुई एक घटना के संबंध में एक बयान जारी किया, जब एक रिपोर्टर ने एक फिल्म रिलीज कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से उनके पहनावे पर सवाल उठाया था.
फिल्म प्रमोशन में एक्ट्रेस के पहनावे पर सवालएक फिल्म के प्रमोशन के दौरान शो की मेजबानी कर रही ऐश्वर्या ने मीडिया से भीषण गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की थी. जवाब में, भीड़ में से एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने जो स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, वो भी गर्मी से बचने की उनकी प्लानिंग का हिस्सा है? तब हैरान ऐश्वर्या ने झिझकते हुए सवाल किया कि एक फिल्म कार्यक्रम में उनके पहनावे पर चर्चा क्यों हो रही है? रिपोर्टर ने अपने सवाल का बचाव करते हुए कहा कि उसका मतलब यह बताना था कि सूती साड़ियां गर्मियों के लिए सबसे सही हैं और जोर देकर कहा कि वो बस हां या न में जवाब दे सकती हैं. ऐश्वर्या ने बाद में कहा कि उन्हें नहीं पता कि इस समय कैसे जवाब दिया जाए और उन्होंने बताया कि ऐसे सवालों के लिए एक समय और जगह होती है.